नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक तेज होने के बीच घरेलू स्तर पर मांग में नरमी आने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपए लुढक़कर 31,860 रुपए 10 प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, औद्योगिक मांग आने से चांदी 400 रुपए की बढ़त में 41,950 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बिकी। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव बढ़े हैं।
इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच तनातनी बढऩे से भी पीली धातु को बल मिला है। हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बुधवार को ब्याज दर बढाने की घोषणा करने और साथ ही इस साल दो बार और ब्याज दर बढाए जाने के संकेत देने से दोनों कीमती धातुओं की बढ़त सीमित रही है। लंदन का सोना हाजिर 3.83 डॉलर की तेजी के साथ 1,303.25 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.20 डॉलर चमककर 1,306.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 17.09 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। वैश्विक तेजी के बावजूद सुस्त ग्राहकी से सोना स्टैंडर्ड 90 रुपए फिसलकर 31,860 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 31,710 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा।
आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,800 रुपए पर स्थिर रही। औद्योगिक मांग आने से चांदी हाजिर 400 रुपए उछलकर 41,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 505 रुपए चमककर 41,125 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 76 हजार और 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
No comments:
Post a Comment