बरवलिया-मीरानपुर जर्जर मार्ग पर ग्रामीणो का चलना हुआ दूभर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 12 June 2018

बरवलिया-मीरानपुर जर्जर मार्ग पर ग्रामीणो का चलना हुआ दूभर

मोहनलालगंज। विकासखन्ड के बरवलिया ग्राम से मीरानपुर गाँव तक लोकनिर्माण विभाग द्वारा छः साल पहले बनायी गयी डेढ किलोमीटर सङक काफी जर्जर हो चुकी है जर्जर सङक को बनवाये जाने के बीते दो वर्षो में ग्राम प्रधान से लेकर ग्रामीणो ने तहसील दिवस से लेकर पीडब्लूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार शिकायते की लेकिन पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अब तक जर्जर सङक की मरम्मत नही हो सकी जिसके चलते दर्जन भर गाँवो के ग्रामीणो का इस सङक से निकलना चलना दूभर हो गया है।
बरवलिया के ग्रामीणो ने बताया उनकी ग्राम सभा से मीरानपुर जाने वाली डेढ किलोमीटर पक्की सङक छः साल पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी गयी थी‌।वही दो सालो से जर्जर सङक की मरम्मत ना होने के चलते सङक जगह जगह से उखङने के साथ ही उसमें गड्ढे हो गया।
बङेबिरनखेङा,बेनीगंज सहित दर्जन भर अन्य गाँवो के ग्रामीण इसी रास्ते उन्नाव जनपद के कालूखेङा सहित मौरावा भी जाते है।लेकिन सङक जर्जर होने के चलते राहगीरो का इस रास्ते निकलना दूभर हो गया।वही आये दिन बाइक व साइकिल सवार जर्जर सङक पर गिरकर चोटिल हो रहे है।ग्राम प्रधान उमेश बाजपेयी ने बताया जर्जर सङक को बनवाये जाने के लिये दो वर्षो में पीडब्लूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों सहित तहसील समाधान दिवस में कई शिकायते की गयी लेकिन पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अब तक जर्जर सङक नही बन सकी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad