लखनऊ। पीजीआई कोतवाली छेत्र इलाके में अब लुटेरो ने एक नया फार्मूला इख्तियार किया है जहाँ छेत्र में सोमवार को एक ब्यक्ति ने ई रिक्शा बुक कराया बाद में उसे नास्ता कराने के बहाने नशीला लड्डू व समोसा खिला चालक का मोबाइल व ई रिक्शा लूट कर फरार हो जब तक चालक को होश आता तब तक उसका कमाई का एक मात्र जरिया ई रिक्शा बदमाश पार कर चुका था राहगीरो की सूचना पर पहुची ने पीड़ित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया होश में आने के बाद युवक में मामला दर्ज कराया है।मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से हंस खेडा पारा न्यू काशी राम कालोनी के रहने वाले प्रेमचन्द्र ई रिक्शा चालक है प्रेम चन्द्र का कमाई का एक मात्र साधन रिक्शा था जिसे चला कर यह अपने परिवार का पालन पोषण करते थे पीड़ित ने बताया कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे वह ई रिक्शा लेकर घर से निकले ही थे की मानक नगर स्टेशन से एक आदमी ने पीजीआई अस्पताल जाने के लिए चार सौ रुपये में रिक्शा बुक किया किया पीजीआई अस्पताल के पास पहुँचने पर सवारी ने कहा पहले नाश्ता करके फिर अंदर चलते हैं।रिक्शा चालक उस ब्यक्ति के झांसे में आ गया और लुटेरे ने प्रेमचन्द्र को नशीला लड्डू व समोसा खिला दिया जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक वह बेहोश हो गया इसी का फायदा उठा कर लुटेरे ने पीड़ित की जेम से मोबाइल व उसका ई रिक्शा लूट लिया होश में आने के बाद पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पीजीआई इंस्पेक्टर रविन्द्र रॉय ने बताया कि मामला दर्ज कर आस-पास के लगे सीसीटीवी कैमरे की मदत से लुटेरे की तलाश करने के प्रयाश किये जा रहे है।
Post Top Ad
Tuesday, 12 June 2018
Home
tarunmitra
लुटेरो ने ई रिक्शा चालक को नशीला लड्डू खिला पार कर दिया चालक का मोबाइल व ई रिक्शा,मामला दर्ज
लुटेरो ने ई रिक्शा चालक को नशीला लड्डू खिला पार कर दिया चालक का मोबाइल व ई रिक्शा,मामला दर्ज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment