घोसी पुलिस के पकड़ में गोली कांड का सूत्रधार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 11 June 2018

घोसी पुलिस के पकड़ में गोली कांड का सूत्रधार

घोसी (मऊ)। गत 8 जून को घोसी कोतवाली क्षेत्र के थानीदास मोड़ के करीब घुरइनगर चट्टी पर मुहम्मदपुर हसनपुर निवासी अमरनाथ यादव पर हुए जानलेवा हमले में स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए हमले के मुख्य आरोपी सुनील यादव को रविवार की देर शाम थानीदास बाजार से धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के अभियान के तहत विगत 8 जून को घुरइनगर चट्टी पर चली गोली कांड का मुख्य आरोपी सुनील यादव को धर दबोचा। पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त आरोपी सोवमार को थानीदास बाजार में है। सूचना मिलते ही कोतवाल धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव व उप निरीक्षक रामसजन नागर ने अपने हमराहियों के साथ घेराबन्दी कर धर दबोचा। पकड़े गये आरोपी को कोतवाली लाकर पूछताछ किया तो बताया कि इस घटना का साजिशकर्ता पूर्व प्रधान उदय नारायण यादव है जिसने विदेश में रहते हुए ये साजिश रची। मुझे सिर्फ घर से बुलाने का कार्य सौंपा गया था। गोली मारने वाले शूटरों की सही जानकारी उदय नारायण यादव ही दे सकेंगें। साथ ही साथ सुनील ने इस साजिश में शामिल होने का मुख्य कारण उसकी पत्नी का घायल अमरनाथ यादव के साथ अवैध संबंध को बताया।
पुलिस ने पकड़े गये आरोपी सुनील यादव को जेल सम्बन्धित धाराओं में चालान न्यायालय कर दिया। वहीं विदेश में रह रहे मुख्य सजिशकर्ता उदय नारायण यादव को पकड़ने के ताने बाने में जुट गई है। क्योंकि उदय नारायण यादव की गिरफ्तारी के बाद ही असली शूटरों को पकड़ा जा सकता है। पुलिस टीम द्वारा घटना के खुलासे पर एसपी ने 5000 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad