पाईप फटने से हुआ जलभराव | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 3 June 2018

पाईप फटने से हुआ जलभराव

मुजफ्फरनगर। ग्राम सरवट के अंतर्गत मौहल्ला अंकित विहार पचैण्डा रोड पर नाले की पुलिया के निकट रहने वाले लोगों को जल निगम की कार्यप्रणाली से परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ठेकेदार द्वारा खोदे गये गड्ढों के चलते पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो गई और पाईप लाईन पफटने से सारे में पानी भर गया। इस दौरान सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। अंकित विहार नाले की पुलिया के निकट रहने वाले लोगों ने नागर कार्य इकाई, उत्तर प्रदेश जल निगम के परियोजना प्रबंधक को शिकायती पत्रा भेजकर बताया कि नाले की पुलिया पर ठेकेदार इंतजार अली द्वारा नल के कनेक्शन एवं पाईप लाईन ठीक कराने का कार्य चल रहा है। ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन ठीक कराने के उद्देश्य से सभी घरों के सामने गड्ढे करके छोड दिये हैं, इसी कारण रोजाना पाईप लाईन फट जाती है। पिछले दो माह से यही हालत बनी हुई है, जबकि टंकियों में पानी आता है, तो पाईप लाईन पफट जाती है, जिससे सारे में पानी भर जाता है और लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इस बारे में कई बार ठेकेदार व अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। आरोप है कि ठेकेदार हर रोज कल ठीक कराने की बात कहकर मामले को टाल रहा है। बार-बार पाईप लाईन फटने से सड़क पर जलभराव होने के कारण सारी सडक क्षतिग्रस्त हो गई है और गहरे-गहरे गड्ढे हो गये हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड रही है। इस संबंध में मौहल्ले वालों ने जिलाधिकारी राजीव शर्मा से भी शिकायत की है। जिलाधिकारी से शिकायत करने वालों में मुकेश त्यागी, विजयपाल, नकलीराम, जयनन्द, राहुल सिंह, दयानन्द, हुकुम सिंह, कुलदीप कुमार समेत अनेक लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad