काली नदी में नहाने गये दो किशोर डूबे, मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 3 June 2018

काली नदी में नहाने गये दो किशोर डूबे, मौत

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल मोड स्थित मदरसे के पीछे काली नदी में नहाने आये दो किशोरों के डूबने से परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात्रि तक मौके पर सैंकडों लोगों की भीड जमा थी और नदी में डूबे किशोरों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि खालापार क्षेत्र के मौहल्ला खादरवाला निवासी सादिक का 11 वर्षीय पुत्र शाकिर तथा शहजाद का 12 वर्षीय पुत्र शाहबाज आज दोपहर लगभग 2 बजे गर्मी से राहत पाने के मकसद से काली नदी में नहाने के लिए गये थे। मदरसे के पीछे काली नदी में नहाते समय दोनों युवक डूब गये, जिसका पता देर शाम परिजनों को चला। मौहल्ला खालापार, खादरवाला व किदवईनगर से बडी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से किशोरों की तलाश देर रात्रि दोनो किशोरो की डूबने से मौत हो गयी। रमजान में दो मुस्लिम किशोरो की मौत से क्षेत्र में मातम छा गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad