चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढा एक बाइक चोर, साथी फरार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 11 June 2018

चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढा एक बाइक चोर, साथी फरार

लखनऊ।गोसाईगंज थानाक्षेत्र के अहिमामऊ स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के पास से रविवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक ऐसे चोर को गिर तार किया है, जो बाइक चोरी के सहारे अपने महंगे शौक पूरे किया करता था। हालांकि दूसरा अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर मौके से फ रार हो गया। फिलहाल पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। मौके से पुलिस ने दो बाइक व अभियुक्त की निशानदेही पर छिपाई गई एक बाइक बरामद की है।
थानाध्यक्ष गोसाईगंज बलवंत शाही ने बताया कि रविवार को अहिमामऊ चौकी इंचार्ज अजय राय व पवन कुमार मिश्रा के साथ पुलिस टीम स्टेडियम चौराहे के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एचसीएल की तरफ से दो बाइक सवार आते दिखे। पुलिस टीम को देख दोनों युवक 30 मीटर पहले ही अपनी गाडिय़ां छोड़ भागने लगे। इस दौरान पुलिस टीम ने अर्जुनगंज के सरायंखास मोहल्ला निवासी आसिफ को धर दबोचा। जबकि दूसरा अभियुक्त भागने में फ रार हो गया। गिर तार आरोपी ने दूसरे की पहचान अर्जुनगंज के महिपाल खेड़ा निवासी आशीष के रूप में बताई है। फिलहाल पुलिस फ रार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक मौके से सीडी डीलक्स यूपी-32 डीसी 2571 व टीवीएस स्टार डीएलएक्स यूपी 32 बीपी 4815 बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने एक और बाइक छिपाई जाने की बात कबूल की है। आरोपी की निशानदेही पर अहिमामऊ पुलिस ने अंतराष्र्ट्रीय स्टेडियम के पास से काले रंग की पैशन प्रो यूपी-32 एफ वी 6231 भी बरामद की है। सोमवार को पुलिस में अभियुक्त आसिफ को जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad