ललितपुर। श्री जगदीश मन्दिर में आगामी 14 जुलाई को सम्पन्न होने जा रही भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर विभिन्न संगठनों की बैठक श्री प्रभात दीक्षित की अध्यक्षता एवं मंत्री रामगोपाल नामदेव के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में रथयात्रा के संयोजन से सम्बन्धी विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी। यह जानकारी श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी सुधाकर तिवारी ने देते हुये बताया कि इस वर्ष भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा और भी भव्यता के साथ मनाया जायेगा। इसके लिए अंर्तराष्ट्रीय भावनामृत संघ (इस्काॅन) सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली देश की नामी-गिरामी पार्टियांे की स्वीकृत प्राप्त हो चुकी है। जगदीश मन्दिर समिति ने हर स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बैठक में श्री जगदीश मन्दिर समिति के संरक्षक चन्द्रविनोद हुण्डैत, अध्यक्ष सुधांशु शेखर हुण्डैत, मंत्री विभाकांत हुण्डैत, श्री जगन्नाथ रथयात्रा आयोजन समिति समिति अध्यक्ष रामेश्वर सड़ैया, मंत्री रामगोपाल नामदेव, प्रदीप चैबे प्रभात दीक्षित, प्रो0 भगवत नारायण शर्मा, शिवम् सुड़ैले, अक्षय किलेदार, मज्जू सोनी, प्रवीण हुण्डैत, विभाकान्त हुण्र्डैत, राजेन्द्र हुण्डैत, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, रवीन्द्र पाठक, विश्वनाथ दीक्षित, उमाशंकर विदुआ, भगवत नारायण बाजपेई, महादेव प्रसाद श्रीवास्तव, जगदीश नारायण चैबे, आशीष हुण्डैत, श्यामसुन्दर हुण्डैत, प्रमोद कुमार साहू, नवल किशोर सोनी, पूरनचन्द्र अहिरवार, धर्मेन्द्र रावत, सन्तोष सोनी, मनोज अहिरवार, अवधेश गुरू रावत, शक्ति कांत तिवारी, अरविन्द कुमार चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, डा0 प्रवल सक्सेना, अमित तिवारी, नन्दलाल पहलवान, बलराम पाराशर, आदर्शकांत हुण्र्डैत, केदारनाथ हुण्डैत, हरीमोहन बांकेबिहारी चैरसिया, रमाशंकर शर्मा, विनोद त्रिपाठी, सुधाकर तिवारी, पवन शास्त्री, पंकज हुण्डैत, पीयूष हुण्डैत, किंजल हुण्डैत, अशोक रावत, रामगोपाल नामदेव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Post Top Ad
Wednesday, 13 June 2018
भव्य एवं आकर्षक होगा भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment