उरई। शहर के कालपी मिनौरा में सड़क किनारे मिले शव मामले में पुलिस ने दंपत्ति समेत तीन को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने अवैध संबंधों के चलते फूलसिंह की सिर में गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त स्कार्पियों व तमंचा बरामद कर लिया है। पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी की पहली पत्नी से फूलसिंह के अवैध संबंध थे, जिसके चलते हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि बीती 22 जून को शहर के कालपी मिनौरा गांव के पास सड़क किनारे एक अधेड़ का खून से सना हुआ शव मिला था। उसकी सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। शव की शिनाख्त फूल सिंह राजपूत (55 वर्ष) पुत्र अमर चंद्र राजपूत निवासी गोहांड थाना जरिया हमीरपुर हाल निवास मोहल्ला रामनगर उरई के रूप में हुई थी। एसपी व एएसपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की थी। साथ ही एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सीओ सिटी संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की थी। जांच के दौरान दंपत्ति समेत तीन लोगों के हत्या करने में नाम सामने आए। इनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद उरई कोतवाली पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम ने शुक्रवार की सुबह करीब 9 शहर के कानपुर नेशनल हाइवे स्थित संकट मोचर मंदिर के पास से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। यह लोग शहर से बाहर भागने की फिराक में थे। इन्होंने अपने नाम नरेश यादव उर्फ लम्बरदार (40 वर्प) पुत्र माता प्रसाद, उसकी पत्नी रेखा देवी राजपूत (35 वर्ष) व छोटा भाई दिनेश यादव (28 वर्ष) निवासीगण ग्राम जैसारी खुर्द थाना डकोर हाल निवास मोहल्ला इंद्रानगर राठ रोड उरई बताए है। पुलिस कार्यालय में एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फूल सिंह का नरेश की पहली पत्नी सुदामा से अवैध संबंध था। इसको लेकर नरेश उसे खफा रहता था। नरेश ने उसकी हत्या की साजिश रची। उसने रेखा से सुदामा बनकर फूल सिंह को फोन कर आया और उसके कालपी मिनौरा के पास एक सूनसान जगह बुलाकर नरेश व उसके भाई दिनेश ने पहले मारपीट की फिर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। उस वक्त फूल सिंह शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक स्कार्पियों यूपी 92 ए-5051, फूल सिंह का मोबाइल, रेखा का मोबाइल व तमंचा बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया। आरोपियों को पकडने वाली टीम में उरई इंस्पेक्टर रुद्रकुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी बृजनेश यादव, एसआई हरपाल सिंह, सर्विलांस प्रभारी मतीन खान, सिपाही ब्रजेंद्र भदौरिया समेत टीम शामिल रही।
Post Top Ad
Friday, 29 June 2018
अवैध संबंधों के चलते हत्या मे स्काॅर्पियो सहित तीन धरे गये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment