नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म ‘फन्ने खां’ का प्रमोशन करती कम ही दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या कुछ चीजों से जरा अपसेट सी दिखाई दे रही हैं। वीडियो में ऐश्वर्या के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखने से साफ है कि ऐश्वर्या मीडिया पर्सन के बीच अकेली हैं। उन्हें सही रास्ता नहीं पता चल पा रहा है जिसके कारण उन्हें गुस्सा आ गया।
ऐश्वर्या राय इस वीडियो में कह रही हैं, “दिस साइड कहते हुए जाना किधर है भगवान जाने…दिस साइड कहते हुए निकल गई।” इस तरह ऐश्वर्या राय इस वीडियो में थोड़ी गुस्से में नजर आ रही हैं क्योंकि वे मीडिया पर्सन्स के साथ अकेली हैं और उन्हें कोई कुछ भी सही जानकारी देने वाला नजर नहीं है। ऐसे में ऐश्वर्या का गुस्सा करना लाजमी भी है। खैर ये पहली बार नहीं है जब सेलिब्रिटी का यूं गुस्सा करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि ‘फन्ने खां’ आज रिलीज हो गई है। फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ अनिल कपूर सालों बाद एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन शेयर करते दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव भी है। काफी समय से अनिल कपूर और राजकुमार इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं हालांकि ऐश्वर्या फिल्म के प्रोमशनल इवेंट में बेहद कम ही दिखाई दी। ऐसे में फैंस ने ऐश्वर्या को काफी मिस किया।
अनिल कपूर और राजकुमार राव कुछ दिन पहले मुंबई की सड़कों पर फिल्म को प्रमोट करते नजर आए थे और अनिल कपूर ने तो ‘राम लखन’ का अपना सिग्नेचर स्टाइल करते हुए फिल्म को प्रमोट किया था।
No comments:
Post a Comment