पिहानी।हरदोई03अगस्त जिले के कस्बे की जानी-पहचानी हस्ती और सभी दलों की यात्रा करने वाले जनप्रतिनिधि सर्वेश जनसेवा को आखिरकार भारतीय जनता पार्टी में वह सम्मान मिल ही गया जिसे पाने के लिए सर्वेश जनसेवा वर्षों से भिन्न-भिन्न राजनीतिक दलों में अपनी हाजिरी देकर उनके नामों पर सवारी करते चले आ रहे थे।हालांकि बीते विधानसभा चुनाव में उनके अरमान पर पड़े पानी ने उन्हें क्षण भर के लिए नकारात्मक प्रभाव में ले लिया था लेकिन पल भर में ही उन्होंने सकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से नकारात्मक विचारों को बदल दिया।जनसेवा के नाम से प्रख्यात सर्वेश ने भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जितनी मेहनत की है उतनी मेहनत उन्होंने शाएद ही किसी अन्य दल में जुड़कर नहीं की।फिर भी बीते विधानसभा चुनाव में गोपामऊ से भाजपा प्रत्याशी की दावेदारी में टिकट मांग रहे जनसेवा को निराशा हत्थे लगी और पार्टी को मजबूत करने में कड़ी मेहनत के नतीजे में उनके सापेक्ष गोपामऊ विधायक श्यामप्रकाश की दावेदारी पक्की होने की वजह ने उनके मनोबल को एकदम झकझोर कर रख दिया था।लेकिन सकारात्मक विचारधारा ने उनको उस समय का जो प्रतिफल आज दिया है, उससे वे ही नहीं बल्कि उनके समर्थकों में ,जो खुशी देखने को मिल रही है।उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उनके पुराने जख्म एकदम सूख गए।सर्वेश जनसेवा को पार्टी संगठन से आज जो तोहफे में अनुसूचित मोर्चा का जिला अध्यक्ष पद दिया गया है उसके बारे में पत्रकारों से रूबरू होकर उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के निरंतर प्रयासों का जो मुझे प्रतिफल मिला है उसके लिए भाजपा संगठन का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं और भविष्य में मैं सर्वेश जनसेवा अनुसूचित वर्ग के अधिकाधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयत्न करता रहूंगा।
Post Top Ad
Friday 3 August 2018
पिहानी-सर्वेश जनसेवा बने भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment