मुजफ्फरनगर। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों की संख्या तेजी के साथ बढ़ने लगी है। बम-बम के जयघोष से शहर की सड़कें गुंजायमान होने लगी है। उमंग और श्रद्धा के साथ भोले अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। राजस्थान और हरियाणा के कांवड़ियों की संख्या इस समय सबसे ज्यादा है। उधर, हरिद्वार गंगा जल लेने वाले वाले भक्तों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बसों और ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है।
कांवड़ मार्ग पर श्रद्धालु कांवड़ियों का सैलाब उमड़ने लगा है। कांवड़ यात्रा को देखने के लिए लोग भी अपने घरों से बाहर आ रहे हैं। शाम के समय शिवचैक पर काफी भीड़ रही। कांवड़ यात्रा को देखने के लिए लोगों में काफी आकर्षण नजर आया। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के साथ ही मार्ग पर सुंदर झांकियां आने लगी है। बम-बम का जयघोष यहां गुंजायमान होने लगा है। शहर में लगातार कांवड़ शिविर खुल रहे हैं। हिंदू महासभा ने कांवड़ शिविर का शुभारंभ मेरठ रोड पर किया। शिविरों में बड़ी संख्या में लोग कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं। इस समय यहां मार्ग से राजस्थान और हरियाणा के कांवडिये निकल रहे हैं। कांवड़ मार्ग पर श्रद्धा भाव देखते ही बन रहा है। युवा कांवडियों में उमंग और उत्साह अलग ही नजर आ रहा है।
Post Top Ad
Thursday, 2 August 2018
कांवडियों के बढ रहे है तपती गर्मी भी कदम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment