जिलाधिकारी पुलकित खरे की तत्परता एवं दूरदर्शिता ने बचाई, लड़की की जान एवं इज्जत
हरदोई।03 अगस्त।जिलाधिकारी पुलकित खरे के दूरभाष पर डरी,सहमी आवाज में मयूरिका का फोन आया,*”डीएम साहब!मुझे इस दरिंदे से बचा लो,मैं ब्लॉक माधौगंज के ग्राम सेखवापुर में अपनी मां के साथ रहती थी,किन्तु मेरी माँ से अवैध संबंध रखने वाले अवधेश पाण्डेय द्वारा उसको ग्राम बिरूआ ब्लाक कछौना के सुखवीर यादव के हाथों बेच दिया गया है, मुझे इस दरिंदे से बचाओ*बस फिर क्या था ,यह सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सण्डीला को निर्देश दिये कि शीघ्र उक्त ग्राम में छापेमारी करके लड़की को बरामद करें और अपराधियो के विरूद्व कठोर कार्यवाही करते हुए जेल भेजना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने फुर्ती दिखाते हुए पूरे दलबल के साथ सुखवीर यादव के घर छापामार कर लड़की को बरामद करते हुए सुखवीर को गिरफतार कर धारा 342, 2370/376 एवं 506 में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।इस प्रकरण में जिलाधिकारी की तत्परता एवं दूरदर्शिता के कारण एक लड़की की जान एवं इज्जत को बचाया जा सका।इस कार्य के लिए जिलाधिकारी की जनपदवासी भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment