देश का लोकतंत्र भी खतरे में
हरदोई।03अगस्त।सपा यूथ ब्रिगेड के नि0 प्रदेश सचिव मुकुल सिंह आशा ने कहा कि आखिर जिस एक्सप्रेस-वे पर तमाम लड़ाकू विमानों के साथ देश का सबसे बड़ा मालवाहक जहाज हरक्यूलिस उतर गया हो और रोड पर खरोंच ना आयी हो वह एक्सप्रेस वे दो दिन की बरसात में कैसे बह सकता है वैसे भी साफ है कि सर्विस लेन बही है ना कि एक्सप्रेस वे।एक्सप्रेस वे बनने के बाद केंद्र और राज्य सरकार की तमाम एजेंसियों और प्रदेश की भाजपा सरकार गठित SIT में भी मानक से उच्च स्तर का पाया गया। आखिर एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन का वही हिस्सा क्यों धंसा जिसको बनाने का ठेका वरिष्ठ भाजपा नेता और आगरा के भाजपाई मेयर पीएनसी कंस्ट्रक्शन के मालिक नवीन जैन के पास था। बड़ा घोटाला हुआ इसकी जांच होनी चाहिए। यह सिर्फ एक बड़ा षड्यंत्र है जो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की छवि को धूमिल करने का प्रयास है। वही देश का लोकतंत्र भी खतरे में है लोकतंत्र को बचाने के लिए आने वाले आगामी चुनाव में हम सब चुनाव आयोग से अपील करते हैं की बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए। हम सब को ईवीएम हटाना है तभी देश सुरक्षित व बचाया जा सकता हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हैं लखनऊ के वीवीआईपी क्षेत्र में जहां की एक तरफ यूपी के राज्यपाल महोदय व दूसरी तरफ यूपी के मुख्यमंत्री के आवास है वही निकट 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है देश व प्रदेश में दहशत व्याप्त है महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं जब से यूपी में सरकार बनी है तब से 165 गैंग रेप करके हत्याये हो चुकी हैं और शासन-प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है पूरा देश भारतीय जनता पार्टी की सरकार से परेशान है।
No comments:
Post a Comment