पुलिस की छवि बदलने को मुरादाबाद पुलिस ने की विशेष पहल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 3 August 2018

पुलिस की छवि बदलने को मुरादाबाद पुलिस ने की विशेष पहल

मुरादाबाद। अमूमन पुलिस के सख्त रवैये और कठोर वाणी से हर कोई थाने जाने से कतराता है। फरियादी भी वहां मदद के लिए गिड़गिड़ाते हुए देखे जाते हैं, पुलिस की कार्यशैली भी सवालों में रहती है। इसी को लेकर डीजीपी के निर्देश पर पुलिस की छवि बदलने के लिए प्रदेश के सभी कप्तानों को निर्देशित किया गया था। उसके बाद आज पुलिसिंग में खासा बदलाव दिखाई देने लगा है। अब थाने आने वाले फरियादियों और उनके साथ पहुंचे बच्चों की मेहमाननवाजी किये जाने की पहल की गई है। यह मुरादाबाद में पहला मामला है जहाँ किसी थाने में फरियादियों के लिए मुफ्त इन्टरनेट वाईफाई समेत कई अन्य सुविधाओ को शुरू किया गया है।
मुरादाबाद के वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक जे रविन्द्र गौण ने पुलिस की छवि बदलने का प्रयास करते हुए जिले भर के थानों को कई सुविधाओं से सुसज्जित किये जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। शुक्रवार को इस कड़ी में नए और सुसज्जित कटघर कोतवाली का उद्घाटन एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ द्वारा किया गया। जहाँ फरियादियों को तमाम सुविधा प्रदान किये जाने की पहल की गई है। वहीं उनके साथ मौजूद बच्चों को खेलने के लिए खिलौने भी मुहैया कराये जायेंगे। इस प्रयास से पुलिस अधिकारियों का मानना है कि लोगों में पुलिस के प्रति सम्मान भी बढे़गा और लोग पुलिस से फ्रैंडली बनेंगे। सभी फरियादियों को यहाँ पहुचने पर पीने के लिए कॉफ़ी, मिनरल वाटर और उनके साथ पहुचे बच्चों को खेलने के लिए खिलौने और खाने के लिए टॉफी भी दी जाएगी।
शहर के एक मात्र इस थाने में फरियादियों के साथ पहुंचने वाले बच्चों को बाकायदा महिला पुलिस जहां देखभाल करेंगी वहीं उन्हें खिलोने देकर बहलाया भी जायेगा। यहाँ फरियादियों को आराम से बैठने के लिए सोफे लगाये गए है। ऐसे में माना जा रहा है की मानसिक पीड़ा में रहकर अपनी समस्या लेकर थाने पहुचने वाले फरियादियों को फौरी तौर पर कुछ राहत मिल सकेगी। साथ ही पब्लिक का पुलिस से मधुर संबध स्थापित हो सकेंगे।
कटघर कोतवाली एसओ संजय गर्ग ने “आईपीएन“ को बताया कि यह सभी सुविधा थाने आने वाले फरियादियों को मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। इस थाने में यह सुविधा शुरू करने के पीछे पुलिस और पब्लिक में अच्छा संबध स्थापित किया जाना है। उन्होंने यहाँ की जनता से अपील की है कि वह पुलिस को अपना मित्र समझे क्यूंकि पुलिस शोशण से मुक्ति प्रदान करने के लिए होती है। जनता में पुलिस की एक अच्छी छवि जाए इसलिए इन सुविधाओं को शुरू करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से निःसंदेह लोगों में पुलिस के प्रति सम्मान बढे़गा और लोग पुलिस से फ्रेंडली होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad