पिहानी।हरदोई-बिजली पोल में उतरे करंट की शिकायत पर भी कोई सुधि नही ली जा रही थी, आखिरकार खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से सूरज पुत्र जगेसुर बाल्मिकी निवासी मोहल्ला मीरसराएं की एक भैंस गुरुवार शाम को हादसे का शिकार हो ही गई।मोहल्लेवासियों द्वारा दी जा रही जानकारी के मुताबिक, कस्बे के मोहल्ला मीरसराएं की मलिन बस्ती में और मुरीदखानी के रामलीला मैदान में इस समय बिजली आपूर्ति हेतु लगे पावर हाउस पिहानी के तीन खम्भों में करीब दो माह से करंट आ रहा है। तीनों खम्भों में आ रहे करंट की सूचना से कई बार अवगत कराया जा चुका है मगर कोई सुधि लेने नहीं आता है।किसी की जान जोखिम में न पड़ जाए, इसलिए समय रहते इसको सही कर दिया जाए ,इसलिए शिकायत की गई थी मगर विभागीय उदासीनता के चलते हादसा हो गया।ग्रामीणों है कि अगर विद्युत विभाग के कर्मचारियों की उदासीन और लापरवाह कार्यशैली इसी तरह बनी रही तो अभी सिर्फ बेजुबान जानवर की जान गई है। किसी रोज जाने अन्जाने में किसी व्यक्ति की जान चली जाएगी।दरअसल विभागीय अधिकारियों से लेकर कर्मी बेखौफ होकर लापरवाही इसलिए करते हैं कि बिजली से हादसा कैसा भी हो और कितना भी बड़ा हो,किसी प्रकार की कार्रवाई लापरवाह महकमे के अधिकारी व कर्मियों के खिलाफ नहीं होती है।
Post Top Ad
Friday 3 August 2018
Home
tarunmitra
पिहानी-बिजली के पोल में उतरे करंट से मरी भैंस,दो-तीन खम्भों में महीनों से आ रहा है करेंट
पिहानी-बिजली के पोल में उतरे करंट से मरी भैंस,दो-तीन खम्भों में महीनों से आ रहा है करेंट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment