नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड ने डेटा और वॉयस के लिए एक बेहद सस्ता प्लान लॉन्च किया है जिस पैक की कीमत 27 रुपये है। प्लान को एंट्री लेवल रिचार्ज के तौर पर उतारा गया है जहां ये जियो, एयरटेल और वोडाफोन को टक्कर दे रहा है। इस प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दी जा रही है। प्लान की वैधता 7 दिनों के लिए है।
प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 300 एसएमएस की भी सुविधा दी जा रही है। वहीं यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा बिना किसी एफयूपी के साथ मिल रही है। बीएसएनएल के इस प्लान को लेकर जियो के पास भी 52 रुपये का प्लान है जो 1.05 जीबी डेटा देता है। प्लान में यूजर्स को वॉयस कॉल, 70 एसएमएस की सुविधा मिलती है। जिसकी वैधता 7 दिनों के लिए है। वहीं जियो के पास 49 रुपये का भी प्लान है जो 1 जीबी 4 जीबी डेटा और 50 एमएमएस की सुविधा देता है।
एयरटेल के पास 47 रुपये का एक प्लान है जो 150 मिनट लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग के साथ 50 लोकल+ एसटीडी मैसेज की सुविधा देता है। प्लान में 500MB 3जी/4जी डेटा दिया गया है। वोडाफोन की अगर बात करें तो वोडाफोन 47 रुपये में 7500 सेकेंड्स जो 125 मिनट लोकल एसटीडी कॉल की सुविधा है। प्लान में 50 लोकल और नेशनल एसएमएस की भी सुविधा मिलती है। तो वहीं 28 दिनों के लिए 500MB 3जी/4जी डेटा।
No comments:
Post a Comment