श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया किबेहरामपोरा गांव से दो आतंकवादियों के शवो को बरामद कर लिया गया है और मुठभेड़ खत्म हो गई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “इस अभियान में एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।“
पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक सोपोर इलाके से था।
मारे गए आतंकवादियों के शवों की बरामदगी के लिए सुरक्षाबलों की तलाशी के दौरान दोबारा मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
सोपोर इलाके के बेहरामपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
एहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिले में मोबाइल इटंरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है।
सोपोर में शैक्षणिक संस्थानों को दिनभर के लिए बंद रखा गया है।
No comments:
Post a Comment