Friendship Day Jokes In Hindi | Friendship Jokes In Hindi | फ्रेंडशिप डे जोक्स
*****
हंसी के लिये गम कुरबान
.
खुशी के लिये आंसू कुरबान
.
दोस्त के लिये जान भी कुरबान
.
और
.
अगर दोस्त की girlfreind मिल जाए तो
.
साला दोस्त भी कुरबान
*****
एक बच्चा रोज मंदिर से
चप्पल चुराता था
एक दिन उसने सारे चप्पल बेचकर
1 मोबाईल खरीदा
.
.
.
.
.
.
.
आज वही बच्चा
मोबाईल पर अपनी कहानी पढ़ रहा है
*****
अच्छे दोस्त कितना भी रूठे
.
उन्हें मना लेना चाहिये
.
क्यूंकि
.
वो साले अपने सारे राज जानते हैं
Friendship Day Jokes In Hindi | Friendship Jokes In Hindi | फ्रेंडशिप डे जोक्स
*****
भारत का सबसे बड़ा confusion दिन कोनसा
…
..
सोचो..सोचो
..
नही मालूम???
…
जिस दिन रक्षाबंधन और फ्रेंडशिप डे एकसाथ हो
*****
वही सच्चा दोस्त है जो शराब पीके उलटी होने पर
.
पीठ थपथपाए
.
कुल्ला करने को पानी दे
.
और पूछे अगर फ्रेश महसूस हो रहा हो तो 1 हल्का बना दूँ
.
बाकी सब मतलबी हैं
*****
पहला दोस्त- यार मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को उसके
.
बर्थडे पे अपनी बहन की नयी हीरे की अँगूठी चुरा के देदी
.
दूसरा(थप्पड़ मार के)- अबे कमीने तेरी बहन मेरी गर्लफ्रेंड है
.
मैंने ही उसको महँगी अँगूठी दी थी
.
पहला – तो साले मरता क्यों है
.
तेरे ही घर में ही तो वापस की है
.
तेरी बहन को
*****
बचपन में जब हम दोस्तों को बुलाने
उनके घर जाते थे
.
तो सबसे पहले उनके मम्मी या पापा
निकलकर ऐसा घूरते थे
.
जैसे हम तालिबान से ताल्लुक रखते हो
.
इतने साल हो गए कुछ नही बदला
.
बस बदलाव आया तो सिर्फ़ इतना की
अब दोस्तों की बीवियाँ घूरती है
Friendship Day Jokes In Hindi | Friendship Jokes In Hindi | फ्रेंडशिप डे जोक्स
*****
कमीना दोस्त
दो दोस्त कई दिनों बाद मिले
पहला – और भाई क्या हाल हैं
दूसरा – हाल बहुत बुरा है यार
पहला – क्यों क्या हुआ
दूसरा – यार गर्लफ्रेंड मुझे छोड़ के चली गयी
कल रिजल्ट आया तो एग्जाम में भी फेल
अब मरने तक की नौबत आ गयी है
पहला – सही है भाई
मजे तेरे ही हैं
इसे कहते हैं बेस्ट फ्रेंड
*****
जब में पैदा हुआ तो फरिश्तें बोले
“हमारा एक और भाई आ गया !”
.
और जब तू हुआ तो शैतान बोले
“अरे यार !!
हमारी लाईन में Competition बढ़ता ही जा रहा है”
*****
संता – हम दोनों का रिश्ता कैसा है
.
बंता – बेसन और पकौड़े जैसा
.
संता- वो कैसे
.
बंता – जब बेसन santa है तब पकौड़ा banta है
*****
दो दोस्त दारू पीकर गाङी चला रहे थे.
.
तभी एक चिल्लाया :- अबे कमीने दिवार है दिवार है आगे दिवार है.
.
तभी गाङी दिवार मे घुस गई अगले दिन दोनो हाँस्पीटल मेँ.
.
पहला दोस्त :- कमीने मे चिल्ला – चिल्ला कर कह रहा था आगे दिवार है फिर तुने सुना क्यो नही
.
दुसरा दोस्त :- साले बेवङे गाङी तुँ चला रहा था
*****
एक दोस्त, अपने दोस्त से
.
यार मैँ अपनी गर्ल फ्रेँड को
.
उसके जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दूँ
.
दूसरा दोस्त-मेरा मोबाइल नँबर दे दे
Friendship Day Jokes In Hindi | Friendship Jokes In Hindi | फ्रेंडशिप डे जोक्स
*****
सच्चे दोस्त वो होते है
जो.
.
.
.
.
Help करने से पहले दुनिया
भरकी गालियाँ सुनाते है
*****
यह भी पढ़े –
- सच्चे दोस्तों में होती है यह विशेषताएं | Qualities Of True Friends
- नाम के प्रथम अक्षर से (राशि अनुसार) जानिए किसके साथ कैसी रहेगी आपकी दोस्ती
- Friendship Day Status In Hindi | फ्रेंडशिप डे स्टेट्स
- Friendship Day Shayari | फ्रेंडशिप डे शायरी
- Friendship Day Messages In Hindi | Friendship Day SMS In Hindi
The post Friendship Day Jokes In Hindi | फ्रेंडशिप डे जोक्स appeared first on Ajab Gjab | Hindi.
No comments:
Post a Comment