नैनीताल। ऐतिहासिक कैलाश मानसरोवर यात्रा में फिर गतिरोध उत्पन्न हो गया है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौसम खराब होने की वजह से कैलाश यात्रियों के दल जगह-जगह फंस गए हैं। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने विदेश मंत्रालय को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए कैलाश मानसरोवर जाने वाले 14वें दल को रोकने का अनुरोध किया है।
कुमाऊं मंडल के महाप्रबंधक टीएस मर्तोलिया ने बताया कि गतिरोध का कारण उच्च हिमालयी क्षेत्र छियालेख में मौसम खराब होना है। जिससे नौ सेना के हेलीकाप्टर यात्रियों को लेकर गूंजी नहीं पहुंचा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी हेलीकाप्टर एक ही बार उड़ान भर पाया।
जिससे दसवें दल के मात्र 12 यात्री ही गूंजी पहुंच पाये। दसवें दल के 37 यात्री अभी भी पिथौरागढ़ में फंसे हैं। ये यात्री पिछले 14 दिन से पिथौरागढ़ में फंसे हुए हैं।निगम के सूत्रों ने बताया कि कैलाश यात्रा के अन्य दल भी जगह जगह फंसे हैं। कैलाश से लौटने वाला सातवां दल पिछले दो सप्ताह से गूंजी में फंसा हुआ है।
13 वें दल को केएमवीएन ने गत दो दिन से भीमताल में रोकने के आदेश दिये हैं जबकि 12 वां दल कई दिनों से अल्मोड़ा एवं 11वां दल को चौकोड़ी में रोक दिया गया है। यह दल एक सप्ताह से भी अधिक समय से चौकोड़ी में फंसा हुआ है। मर्तोलिया ने बताया कि केन्द्र सरकार को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि निगम ने केन्द्र सरकार से 14वें दल को रोकने का अनुरोध किया है।
इससे पहले भी मौसम खराब होने के चलते पांचवें, छठवें एवं आठवें दल के यात्री गूंजी और पिथौरागढ़ में फंसे हुए हैं। इन यात्रियों को एक सप्ताह के बाद गूंजी से पिथौरागढ़ एवं पिथौरागढ़ से गूंजी लाया गया। तब भी निगम ने केन्द्र सरकार से 12वें दल को रद्द करने की मांग की थी।
No comments:
Post a Comment