इस्लामाबाद। क्रिकेट जगत से सियासी गिलियारे में कदम रखने वाले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने 11 अगस्त को अपने प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए महान क्रिकेटर सुनिल गावस्कर और कपिल देव तथा जानमाने फिल्म अभिनेता आमिर खान को न्यौता भेजा है।
प्रमुख समाचार पत्र‘डान’के अनुसार पीटीआई के नेताओं ने बुधवार को विदेश सचिव तेहमिना जानजुआ के साथ बैठक करके चर्चा की कि देश के नये वजीरे-ए- आजम के शपथ ग्रहण समारोह में किन- किन विदेशी हस्तियों को आमंत्रित किया जाये।
सूत्रों ने डान को बताया कि पीटीआई के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन तथा तुर्की के साथ ही दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क )देशों के प्रमुखों को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं। विदेश मंत्रालय ने पाटीआई के नेताओं से कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी हस्तियों को शिरकत के लिए न्यौता भेजने का मामला संवेदनशील है। सभी पहलुओं को गंभीरतापूर्वक देखे जाने की आवश्यकता है।
पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि विदेशी हस्तियों को निमंत्रण भेजने के बारे विदेश मंत्रालय की हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्री गावस्कर ,कपिल देव और आमिर खान को न्यौता भेज दिया गया है। प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान ने सुनिल गावस्कर और कपिल देव के साथ कई क्रिकेट मैच खेले हैं। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ,पीटीआई अध्यक्ष के कैंसर अस्पताल के लिए धन जुटाने में शामिल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment