लखनऊ। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने एक अनोखे कोर्स शुरू करने का फैसला किया है। जिसके लिए बीएचयू का आईआईटी विभाग लड़कियों को ‘आदर्श बहू’ बनने की ट्रेनिंग देगा और इसके लिए तीन महीने का कोर्स चलाया जाएगा। जिससे न सिर्फ युवतियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि उनका सामाजीकरण भी होगा। इस प्रशिक्षण की शुरूआत तीन सितंबर से हो चुकी है।
यंग स्किल्ड इंडिया के सीईओ नीरज श्रीवास्तव का कहना है कि इस कोर्स की शुरुआत समाज में बढ़ती हुई समस्या को देखते हुए की जा रही है। इस अभियान को एक निजी संस्थान के साथ मिलकर ”डाटर्स प्राइड-बेटी मेरा अभिमान” कोर्स के तहत तैयार किया गया है। बेटी मेरा अभियान’ नामक इस कोर्स में युवतियों, महिलाओं को सेल्फ कांफिडेंस, इंटरपर्सनल स्किल, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल, स्ट्रेस हैंडलिंग, मैरिज स्किल के साथ कंप्यूटर व फैशन स्किल सिखाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह अपने आप में एक अनूठी पहल है, जो समाज के लिए नजीर बन सकती है। इस कोर्स में प्रोफेशनल स्किल ट्रेनर, फैशन डिजाइनर व काउंसलर की अहम भूमिका रहेगी। श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए जल्द ही विभाग में छात्राओं के चयन को लेकर तैयारियां शुरू होने वाली हैं।
No comments:
Post a Comment