वतन रो रहा है – हिंदी कविता | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 30 September 2018

वतन रो रहा है – हिंदी कविता

Watan Ro raha hai – Hindi Poem | वतन रो रहा है – हिंदी कविता

Watan Ro Raha Hai

*****

भारतीय सभ्यता का पतन हो रहा है ।
पतन देख करके ये वतन रो रहा है ।।

–1–
हवा चल गयी कुछ यहां पे दहेजी ।
जल गयी दुल्हन कल थी जो बेटी ।।

घर-घर में लंका दहन हो रहा है ।
दहन देख कर ये वतन रो रहा है ।।

–2–
सफल है वही राजनीति में नेता ।
पांव छूकर के है जो वोट लेता ।।

ठग डाकुओं को नमन हो रहा है ।
नमन देख कर ये वतन रो रहा है ।।

–3–
मोबाइल व टी.वी.से जन्मी बेशर्मी ।
इसी से इस तन में है बढ गई गर्मी ।।

चौराहे पर सीता हरन हो रहा है ।
हरन देख कर ये वतन रो रहा है ।।

–4–
हैं अलगाव की आज ऊंची मीनारें ।
बनाई गई है दिल में ऊंची दिवारें ।।

विरासत की संस्कृति का हनन हो रहा है ।
हनन देख कर ये वतन रो रहा है ।।

–5–
है दोषी स्वयं आज जनता ये सारी ।
निभाते नही अपनी-अपनी जिम्मेदारी ।।

दुखी मन “अजय”का तन रो रहा है ।
पतन देख करके वतन रो रहा है ।।

डा.अजय दीक्षित “अजय”

डा. अजय दीक्षित जी द्वारा लिखे सभी लेख आप नीचे TAG में Dr. Ajay Dixit पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

डा. अजय दीक्षित जी द्वारा लिखे अन्य लेख – 

The post वतन रो रहा है – हिंदी कविता appeared first on AjabGjab.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad