आम आदमी पार्टी ने किया राष्ट्र ध्वज का अपमान, मुकदमा दर्ज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 18 September 2018

आम आदमी पार्टी ने किया राष्ट्र ध्वज का अपमान, मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा राष्ट्र ध्वज का अपमान किये जाने का मामला सामने आया है। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था इसी दौरान राष्ट्र ध्वज का अपमान किया गया। तभी किसी ने मोबाइल से राष्ट्र ध्वज के अपमान किये जाने की घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। तस्वीरों में आम आदमी पार्टी कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देते हुए नजर आ रही है वहीं उनके ठीक पीछे लगाया गया देश के तिरंगा उल्टा लटका हुआ दिखाई दे रहा है।
इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आम आदमी पार्टी के अज्ञात कार्यकर्ताओं पर 956/18 धारा 2 राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस मामले में मंगलवार को सहायक पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन के दौरान राष्ट्र ध्वज के अपमान किये जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad