रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में कुकर्म के आरोपी को पूरे गाँव में मुंह काला कर जूते चप्पलों की माला डाल कर भैंसे पर घुमा कर सजा देने का मामला सामने आया है। सोमवार को घटी इस पूरी घटना का सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आज कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जहां कुकर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसे भैंसे पर घुमाने मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअलस स्वार थाना क्षेत्र के एक गांव का एक युवक केरल में वेल्डिंग का काम करता है, जो कुछ ही दिन पूर्व गांव आया था। उस युवक पर आरोप है कि उसने सोमवार को आठ साल के बच्चे को जबरन जंगल में ले जाकर कुकर्म किया। युवक के चंगुल से छूटा बच्चा किसी तरह घर पहुंचा और मामने की जानकारी परिजनों को दी। ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने बाद उसके चेहरे पर कालिख पोतकर, गले में जूतों की माला पहनाई। फिर हाथ पीछे बांध कर उसे भैंसे पर बैठाकर पूरे गांव में उसका जुलूस निकाला। आरोपी का भैंसे पर जुलूस निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस मंगलवार को दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक यह रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र का मामला है। बच्चे से कुकर्म के सम्बन्ध में थाना स्वार रामपुर पर आईपीसी की धारा-377 व 5एम/6 पोक्सो एक्ट बनाम फारूख अली पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आज बताया कि फारूख को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि भैंसे पर घुमाने के सम्बन्ध में आईपीसी की धारा-323/504/506 के तहत निसार, जुबेद व दो अन्य लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Post Top Ad
Tuesday, 18 September 2018
कुकर्म के आरोपी का मुंह काला कर भैंसे पर बैठाकर घुमाया, मुकदमा दर्ज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment