लखनऊ। लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर (एएमसी) केन्द्र एवं कॉलेज द्वारा हिन्दी पखवाडे़ के समापन पर मेजर लेषराम ज्योतिन सिंह, अशोक चक्र सभागृह में एक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अंतर-बटालियन विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेना चिकित्सा कोर एवं केन्द्र एवं कॉलेज के सेनानायक एवं एएमसी अभिलेख प्रमुख ले. जनरल अनूप बनर्जी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में उन्होंने विजेताओं के कौशल एवं प्रतिभा की सराहना करते हुए सभी का आह्वान किया कि वे राजभाशा का अधिकाधिक उपयोग करें।
इस वर्ष हिंदी पखवाड़ा के विजयी यूनिटों में प्रशासनिक स्कंध को प्रथम स्थान, नंबर दो तकनीकी प्रषिक्षण वाहिनी को द्वितीय एवं नंबर एक तकनीकी प्रषिक्षण वाहिनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
हिंदी पंखवाड़े के दौरान अंतर-बटालियन प्रतियोगिताओं में कविता गायन, वाद-विवाद, हिन्दी टंकण, लघु नाटिका, सुलेख एवं निबन्ध जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देष्य हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार व प्रयोग को प्रोत्साहित करना तथा प्रषिक्षुओं एवं अन्य रैंकों के कर्मियों के बौद्धिक स्तर को बढ़ाना था।
Post Top Ad
Tuesday, 18 September 2018
एएमसी ने मनाया हिन्दी पखवाड़ा, विजेता हुए सम्मानित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment