>> नवनियुक्त 120 महिला कक्षपालों के सांस्थिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयुक्त उद्घाटन
>> सहायक कारा अधीक्षकों ,सहायक अभियोजन पदाधिकारियों को मिला प्रमाण -पत्र
>> प्रशिक्षण के साथ रिफ्रेशर कोर्स कराया जाएगा -मिथलेश मिश्रा
पटना ( अ सं ) । महात्मा गांधी का कथन था, अपराधी नहीं ,बल्कि अपराध से घृणा करनी चाहिए । कैदियों में सुधार के लक्षण होते हैं । सूबे के कैदियों को महात्मा गांधी का पाठ ,जेल में पढ़ाया जाएगा और नेक इंसान बनाया जाएगा । इसका प्रशिक्षण सहायक कारा अधीक्षकों एवं अभियोजन पदाधिकारियों को हाजीपुर स्थित बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान के प्रशासनिक भवन में दिया गया ।वहीं नव नियुक्त 120 महिला कक्षपालों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रधान सचिव ,गृह विभाग ,आमीर सुबहानी, डीजी, भवन निर्माण ,सुनील कुमार ,कारा महानिरीक्षक सह अभियोजन निदेशक -मिथलेश मिश्रा ने बुधवार को किया । इस मौके पर संस्थान में महात्मा गांधी के तस्वीर का अनावरण किया गया ।
प्रशिक्षण प्राप्त सहायक कारा अधीक्षकों ,सहायक अभियोजन पदाधिकारियों को संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण -पत्र दिया गया ।जेल आईजी मिथलेश मिश्रा ने कहां की संस्थान में सिर्फ प्रशिक्षण कार्य ही नहीं बल्कि रिफ्रेशर कार्यक्रम भी चलाया जाएगा । मौके पर संस्थान के निदेशक बीसीपी सिंह ,संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार ,प्रशिक्षु सहायक अभियोजन पदाधिकारी रवि रंजन, उप निदेशक अरूण पासवान ,उपाधीक्षक, मंडल कारा हाजीपुर लाल बाबू सिंह ,सत्र समन्वयक रवि कांत, विधि संकाय सुश्री शिखा शर्मा ,धर्मेश कुमार ,शांति कुमार मिश्रा ,रामचंद्र ठाकुर ,नरेन्द्र कुमार राय मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment