बीते वर्ष हुई थी शादी दो माह बाद शुरू हुआ उत्पीड़न
अपराध संवाददता
लखनऊ। आये दिन दहेज लोभियों द्वारा शर्मनाक कृत्यों को अंजाम देने के मामले प्रकाश में आ रहे है। शासन व प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद दहेज लोभियों में कोई कमी नही आ रही है। ताजा मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। यहां एक पिता ने दहेज के लिए उसकी बेटी व पत्नी को ससुराली जनों द्वारा पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस को उन्होंने लिखित तहरीर दी है हालांकि पुलिस जांच करने की बात कह रही है। गोमतीनगर निवासी रंजीत के मुताबिक उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह वर्ष 2017 में गोमतीनगर निवासी व हैदरगढ़ में सिंचाई विभाग में कार्यरत एक युवक से किया था। क्षमता अनुसार दान दहेज भी दिया। बावजूद इसके पति उसकी बहन व देवर ने एक्सयूवी कार की भी मांग की तो उसको भी पूरा किया। लेकिन विवाह के दो माह बाद ही ससुराल वालों ने बेटी का उत्पीड़न शुरू कर दिया। दिनांक 17 को सुबह उनकी बेटी में फोन किया और बताया कि ससुराल वाले 25 लाख की मांग कर रहे है और न देने के एवज में उसे मार डालेंगे। इतना सुनकर पीड़ित की पत्नी बेटी को लेने वहां पहुंच गई। वहां पहुंचने पर पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों ने बेटी व उनकी पत्नी को बुरी तरह पीट दिया जिससे उन्हें गम्भीर चोट आई। चूंकि पीड़ित बाहर था अतः जानकारी पाकर जब तक वह पहुंचा सब लोग भाग चुके थे। थाना प्रभारी गोमतीनगर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जाँच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment