चिनहट की शारदा नहर में फिर मिले दो शव, पुलिस पीट रही लकीर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 17 September 2018

चिनहट की शारदा नहर में फिर मिले दो शव, पुलिस पीट रही लकीर

 

हफ्ते भर में अब तक पांच शव बरामद

तीन में स्पष्ट हो चुकी है हत्या की वारदात

अपराध संवाददता लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके की शारदा नहर में बीते एक हफ्ते से हलचल मची है। ताबड़तोड़ यहां नहर से शव बरामद हो रहे है। सबसे बड़ी बात है कि इलाके के लोग कई दिन से यहां से बदबू आने की बात कह रहे थे लेकिन पुलिस ने ध्यान ही नही दिया। आपको बता दें बीते हफ्ते भर में अब तक चिनहट की शारदा नहर से 5 शव बरामद हो चुके है। इनमे से तीन युवतियों के शव के मामले में नजारा स्पष्ट करता है कि उनकी हत्या कर शवो को नहर में फेंका गया है। विदित हो बीते तीन दिन पहले दो युवतियों की अर्धनगनवस्था में मिले शवो और इसके ठीक दो दिन पहले मिले युवती के हत्या किए गए शव के मामले में पुलिस अभी लकीर ही पीट रही थी कि सोमवार सुबह शारदा नहर के रेगुलेटर में मिले दो शवो को पुलिस ने बरामद किया है। इनमे से एक शव लगभग 25 वर्षीय युवक का तो एक शव लगभग 45 वर्षीय अधेड़ महिला का बताया जा रहा है। आपको बता दें रविवार देर रात को चिनहट इलाके की शारदा नहर में एक युवक के शव के रेगुलेटर में फंसे होंने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों से शव निकलवाने लगी। लेकिन सुबह तक वहां केवल एक युवक ही नही बल्कि एक अधेड़ महिला लगभग 45 वर्ष का शव भी आ चुका था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए शिनाख्त के प्रयास शुरू करने की बात कही है। इंस्पेक्टर चिनहट राजकुमार सिंह का कहना है कि युवक की शिनाख्त आसानी से कर ली जाएगी क्योंकि उसका पर्स बरामद हुआ है। हालांकि खबर लिखे जाने तक शवो की शिनाख्त नही हो पाई थी।

लापरवाही कि हद पार कर चुकी है चिनहट पुलिस

स्थानीय लोगो की माने तो शारदा नहर में ताबड़तोड़ शवो का मिलना चिनहट पुलिस की लापरवाही के कारण है। लोगो का कहना है कि कई दिन से आसपास से भयंकर बू आ रही थी जिसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन वह लापरवाह बनी रही। वही लोगो की माने तो अभी भी नहर में कई जानवरो के शव फंसे है साथ ही यदि सही से कार्रवाई की जाए तो सम्भवतः कुछ इंसानों के शव भी फंसे हो सकते है।

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad