सेल्फी लेने पर मुकदमा दर्ज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 13 October 2018

सेल्फी लेने पर मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली। हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मैच मे टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी तब एक दर्शक सुरक्षा घेरे को तोड़कर स्टेडियम में घुस आया और विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि यह फैन आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले से है। 19 साल के मोहम्मद खान पर इस तरह से मैदान में घुसने को लेकर मामला दर्ज हो गया है। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मोहम्मद खान पर अतिक्रमण का मामला दर्ज कर लिया गया है।

सुबह के सत्र में एक घंटे का खेल होने पर एक दर्शक ने बैरिकेड लांघकर कोहली की तरफ तेज दौड़ लगाई और जोर से उन्हें गले लगा दिया। इसके बाद उसने कप्तान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। कोहली इस व्यक्ति से बचने की कोशिश करते रहे। बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए।

सुरक्षा घेरे को तोड़कर विराट कोहली की करीब जाना और उनके साथ सेल्फी लेना क्रिकेट प्रेमियों में नया चलन बनता जा रहा है। राजकोट में पहले टेस्ट मैच के दौरान भी ऐसी घटना घटी थी जबकि दो दर्शक मैदान के अंदर घुस गये थे और उन्होंने कोहली के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी।

राजकोट टेस्ट में विराट कोहली के क्रीज पर पहुंचते ही दो अनजान शख्स मैदान के अंदर घुस आए। इन दोनों युवकों ने बीच पिच पर विराट कोहली को घेर लिया और अपनी जेब से फोन निकालकर उनके साथ सेल्फी खींचने लग गए। दो लोगों के मैदान में घुसने और विराट को घेरने की तस्वीर देखकर स्टेडियम में तैनात सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए। सभी सुरक्षाकर्मी दौड़कर पिच तक आए और फिर इन दोनों युवकों को मैदान से बाहर ले जाया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad