हमने देखा है दो वक्त की रोटी के लिये अब्वत्तो माँ बाप का बंटवारा किया जाता है बंधी समा के साथ मनाया गया मजरूह सुल्तानपुरी का जन्मदिन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 2 October 2018

हमने देखा है दो वक्त की रोटी के लिये अब्वत्तो माँ बाप का बंटवारा किया जाता है बंधी समा के साथ मनाया गया मजरूह सुल्तानपुरी का जन्मदिन

सुल्तानपुर –  इसौलीसपा विधायक अबरार अहमद की अध्यक्षता में विश्व प्रसिद्ध शायर व गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी के 99 वे जन्मदिन के अवसर पर बीती  सोमवार की रात्रि क्षेत्र के सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल पारा, गनापुर के प्रांगण में आल इंडिया मुशायरा/कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि कांग्रेस के राज्य सभा सांसद डॉ संजय सिंह व सपा इसौली बिधायक अबरार अहमद ने दीप प्रजवल्लित किया…जहां कवियात्री ने गीत “मैं तेरे प्यार में जान मदहोश थी,तेरे याद में तो मैं बेहोश थी,,फिर भी ऐसा हुआ,मेरे प्यारे पिया” से नवाजा। वही दूसरी कवियात्री ने भी कही किसी से कम नहीं उन्होंने भी अपने गीतों….हमने देखा है दो वक्त की रोटी के लिए, अब्वतो माँ-बाप का बंटवारा किया जाता है से जलवा बिखेरा।
वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस राज्यसभा डॉ संजय सिंह,  विशिष्ट अतिथि जिगर सुल्तानपुरी, चाँदनी शबनम  , शाईस्ता शना,अल्ताफ जिया, उष्मान मीनाई,हिलाल बदायू, वसीम रामपुरी,कबिस रुदौलवी, विखास बौखला, अशद मेहताब, कलीम तार्कि, आमिर शाबरी, अमिल सुलतानपुरी, आरजू सुलतानपुरी, तौहीद सुलतानपुरी, जाहिल सुलतानपुरी, व् रामगोपाल समेत अन्य शायर व् पूर्व सांसद मो.ताहिर खान, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, कुड़वार ब्लाक प्रमुख फिरोज खान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाक्टर नफीस अहमद,व जिला पंचायत सदस्य दरोगा यादव सहित सैकड़ो लोग रहे मौजूद।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad