कासगंज। जनपद कासगंज के सोरो कोतवाली क्षेत्र के लहरा गांव मे 15 लाख रुपये को लेकर सिंघल धर्मशाला में 58 वर्षीय बाबा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
जानेकारी के मुताबिक कोतवाली सोरों के गांव लहरा में सिंघल धर्मशाला में 58 वर्षीय घनेदर नामक बाबा की देर रात आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। गुरूवार सुबह जब ग्रामीणों ने बाबा का शव देखा तो मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का कहना है मृतक बाबा के सम्बन्ध एक दुर्गा नामक महिला से थे। दुर्गा का पति की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बाबा महिला के साथ मुक़दमे की पैरवी किया करता था। बताते हैं कि दुर्गा के पति की मौत के मुआवजे की रकम 15 लाख रुपए मिले थे। दुर्गा बाबा पर रुपया खर्च किया करती थी। परिजनों का आरोप है कि इससे नाराज दुर्गा का भाई व ससुराल वालो ने बाबा को दुर्गा के रास्ते से हटाने के लिए धमकी देते थे। एक दिन बाबा के भाई को गांव में दुर्गा के भाई ने बाबा को गोली मारने की धमकी दी थी।
मृतक बाबा घनेदर के बड़े भाई कायम सिंह ने बाबा को दुर्गा से दूर रहने के लिए कई बार समझाया। लेकिन मौके की तलाश में लगे नामदर्ज लोगो को आखिर रात में मौका पाकर बाबा घनेदर की गोली मार के हत्या कर फरार हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी कर जल्द मामले का खुलासा करने के लिए स्वाट टीम व कोतवाली को मामला सौंप दिया है।
Post Top Ad
Thursday 4 October 2018
धर्मशाला में बाबा की गोली मारकर हत्या
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment