नहीं बंद होगा शीरोज हैंग आउट कैफे : रीता जोशी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 3 October 2018

नहीं बंद होगा शीरोज हैंग आउट कैफे : रीता जोशी

लखनऊ। प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि एसिड पीड़िताओं की आत्मनिर्भरता के लिए लखनऊ में चल रहा शीरोज हैंग आउट कैफे बंद नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ एसिड पीड़िताओं के लिए ही नहीं अपितु सभी पीड़ितों के हितों लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि कुछ दिनों से शीरोज हैंगआउट कैफे के बंद किए जाने को लेकर मीडिया में आ रही खबरां के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया था। बुधवार को इन सब पर प्रो जोशी ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में स्पष्ट किया कि शीरोज हैंग आउट कैफे बंद नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि छांव फाउण्डेशन द्वारा शीरोज संचालन में की गसी वित्तीय अनियमितताओं की जांच के आदेश दिये गये थे। जिसके उपरान्त इस प्रकार की भ्रामक खबरों को जानबूझकर फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा शीरोज हैंग आउट बंद नहीं किया जायेगा। एसिड पीड़िताओं से बात करके मामले का हल निकालने के आदेश विभाग को दिए जा चुके हैं।
ज्ञात हो कि मंत्री के निर्देश पर लोटस हास्पिटैलिटी के साथ हुए अनुबंध को विभाग द्वारा पहले ही निरस्त किया जा चुका है। प्रो. जोशी ने मीडिया से अनुरोध किया कि यह जानकारी जनमानस तक पहुंचना आवश्यक है, जिससे भ्रमों का निराकरण हो सके।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad