मुंबई। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की फ्रेंचाइजी जयपुर पिंक पैंथर्स ने लीग के छठे सीजन के लिए कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के साथ करार किए जाने की बुधवार को घोषणा की। सात अक्टूबर से जनवरी-2019 के पहले सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान हॉस्पिटल पिंक पैंथर्स की टीम के लिए ’स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड साइस पार्टनर्स’ की भूमिका निभाएगा।
’स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड साइस पार्टनर्स’ खिलाड़ियों के चोट की रोकथाम से लेकर चोट प्रबंधन, रिकवरी के साथ-साथ उनके कबड्डी कौशल को और ज्यादा बढ़ाने में भी मदद करेगा।
इस अवसर पर जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के कप्तान अनूप कुमार ने कहा, “यह साझेदारी देश में एक बेहतर खेल संस्कृति की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे पहले हमारे पास कबड्डी में ऐसा कोई मेडिकल अटेंशन नहीं था। कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ने फिटनेस और मौजूदा चोट के मामले में टीम को अपनी ताकत दिखाने में मदद की है।“
अस्पताल के स्पोर्ट्स साइंस एंड रिहैब, कंसल्टेंट स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख वैभव डागा ने कहा, “चोट लगना कबड्डी जैसे दिलचस्प और रोमांचक खेलों का एक अनिवार्य हिस्सा है। मेरी टीम के लिए एक चुनौती है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि टीम को बेहतरीन सपोर्ट प्रदान किया जाए, ताकि न सिर्फ खिलाड़ियों की बेहतर शारीरिक स्थिति कायम रहे, बल्कि वे अपनी क्षमताओं के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।

No comments:
Post a Comment