बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में  बाबुओं की दादागिरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 4 October 2018

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में  बाबुओं की दादागिरी

अक्सर आती रहती हैं शिकायतें
 हरदोई।04अक्टूबर। बेसिक शिक्षा कार्यालय में कर्मचारियों की करतूत थमने का नाम नही ले रही हैं। कार्यालय के एक बाबू ने कम्प्यूटर कक्ष के एमआईएस प्र भारी से एक सूची का प्रिंट आउट मांगा तो उसने सूची देने के बजाय माँ-बहन की गालियों से नवाजा। उसने अपनी हनक जमाते हुए जूते चप्पल से पिटाई करने की भी धमकी दी। मामला जब विभागीय अधिकारियों तक पहुंचा तो प्रकरण पर पर्दा डालने की कोशिश की गई, किन्तु पीड़ित बाबू ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।विभागीय बाबू ज्ञानेंद्र कुमार एक सूची का प्रिंट आउट लेने के लिए कंप्यूटर कक्ष में गए। शैलेन्द्र जब वहां नही दिखे तो उन्हें फोन किया। शैलेन्द्र ने फोन रिसीव करते ही अपने बाबू का परिचय व प्रयोजन पूछा। बाबू द्वारा प्रिंट आउट लेने की बात सुन उन्हें इंतजार करने को कहा। इसी बात पर ज्ञानेंद्र ने चैलेंज बदतमीज अपशब्द पूर्वक बात कही। इसको लेकर शैलेंद्र झा को नागवार गुजरी ,जिसकी तैश में आकर शैलेंद्र झा ने भी फोन पर ही गाली गलौज करने लगे।इस दौरान जब बाबू ने इसकी शिकायत बीएसए से कर देने की बात कही, इस पूरे मामले का ऑडियो वाइरल हुआ है जिसमे बाबू द्वारा  शैलेंद्र झा को अपशब्द कहे जाने व शैलेंद्र झा द्वारा बाबू को गाली दिए जाने की बात सामने आई है।वह बीएसए ऑफिस से जानकारी करने पर यह मालूम हुआ कि बाबू ज्ञानेंद्र का रवैया बड़ा संदेह पूर्वक रहा है।इसके चलते कार्यरत रहे बीएसए त्रिपाठी ने 5 माह पहले वेतन रोकने का आदेश दिया था लेकिन अभी तक उनका वेतन सुचारू रूप से दिया जा रहा है जो जांच का विषय है। वहीं दूसरी ओर शैलेंद्र झा का भी रवैया संतोषजनक नहीं रहा। बाबू ज्ञानेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है।इस संबंध में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि शैलेंद्र झा से स्पष्टीकरण मांगा गया है।वहीं दूसरी ओर शैलेंद्र झा से बात करने पर उन्होंने बताया कि विभाग में चल रही गुटबाजी के चलते बाबू ज्ञानेंद्र से इस तरीके से बात करने को कहा गया, जिसके चलते हमने कुछ गलत शब्द बोले, जिसकी हमने माफी भी बाबू से मांग ली थी। लेकिन लोगों के बहकावे पर यह सब किया गया है।कोतवाल से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि जांच करा कर उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad