यातायात माह को देखते हुए जनपद  मे सघन चेकिंग अभियान, कई गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 10 November 2018

यातायात माह को देखते हुए जनपद  मे सघन चेकिंग अभियान, कई गिरफ्तार

  सुल्तानपुर:  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन जनपद में अपराध मुक्त कराने के लिये वाहन चेकिंग व् हिस्ट्री शीटर बदमाशो की धरपकड़ करने के लिये लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में विभन्न थानों पर हिस्ट्रीशीटर बदमासो व वाहन चेकिंग के दौरान जनपद के थानों द्वारा अपराधियो पर कार्यवाही की गई  इसी क्रम मे  यातायात माह को देखते हुए जनपद  मे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिस दौरांन 512 वाहनो कि चेकिंग कि गयी 34 वाहनो का चालान किया गया 05 वाहनो के सीज किया गया और 165 वाहन चालको से 30ए900 रू0 शमन शुल्क वसुला गया, वही   पुलिस अधीक्षक, अनुराग वत्स के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से  को0देहात से 03, थाना धम्मौर से 02 थाना गोसाईगंज से 03, थाना को0नगर से 03 व्यक्तियो का शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया। कुल 11 व्यक्तियो का चालान कर मा0 न्यायालय भेजे गये,इसीक्रम में अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना करौदींकला मे चोरी के मुकदमा मे वारँण्ट था अभियुक्त धर्मेंद्रउर्फ अशोक पुत्र हरिशचन्द्र नि0 म्योपुर बरचैली थाना करौदींकला को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया जिसके  खिलाफ पुलिस ने मु0अ0स0 101ध्18 धारा 379ध्511 भ0द0वि0,के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा         जनपद में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगे जिसके तहत पुलिस कप्तान की सक्रियता के चलते थाना गोसाईगंज मे अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ अभियुक्त मो0 कासिम पुत्र इसराईल नि0 वैदहा थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मु0अ0स0 429ध्18 धारा 3ध्25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान किया गया
  जिनके पास से पुलिस ने   01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद किया गया वही गैंगस्टर        में वांछित 25000 का ईनामिया शांतिर अभियुक्त थाना प्रभारी अखण्डनगर मुखबिर की सूचना पर गौरव हत्याकाण्ड में शामिल शातिर 25000 का ईनामिया अभियुक्त बरी शहजन मोड़, थाना अखण्डनगर से
सूरज तिवारी पुत्र राम कुमार तिवारी नि0 बरी शहजन, थाना अखण्डनगर, कोगिरफ्तार करमु0अ0सं0
 174/18 धारा 2/3(1)यू0पी0 गैंगे0 अधिनियम,166/18 धारा 323, 504, 506 भा0द0वि0 मुकदमा पंजीकृत किया गया वही,वाहनो की चेकिंग के अन्तर्गत थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तो को जलालपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया एवं भारी मात्रा में कारतूस बनाने का सामान भी पकड़ा गया ,
   पुलिसिया पूछताछ में   त्र राम केवल धूरिया नि0 रजवाड़े रामपुर, थाना चांदा, सुल्तानपुर
मु0अ0सं0 344/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट।
2. सूरज कुमार पुत्र मिडई धूरिया नि0 सदरपुर, थाना चांदा, सुल्तानपुर।
मु0अ0सं0 345/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट।
बरामदगीः-
1. 07 खोख कारतूस 32 बोर।
2. 303 चैकरो छर्रे।
3. 02 अदद अद्दे।
4. 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
5. कारतूस बनाने वाले 130 गोल छर्रे।
6. 1 खोख कारतूस 12बोर।
7. 01 अदद लोहे की बट एवं बाडी।
8. 02 अदद लोहे की नाल।
9. 16 खोख 12 बोर।
10. 01 बुलेट 315बोर बरामद किया गया मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरैया में काफी लम्बे समय से चले आ रहे पक्ष 1. हबीब पुत्र मुमताज, 2. शेषनाथ यादव पुत्र मंगरू यादव नि0 ग्राम सरैया, थाना मोतिगरपुर,  के जमीनी विवाद को ग्राम प्रधान व गांव वालो के साथ थाना प्रभारी मोतिगरपुर द्वारा सुलह कराया गया। उक्त सुलहनामा दोनो पक्षो की द्वारा मिलकर किया गया इसी के साथ  वाहन चेकिंग के समय संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के अन्तर्गत थाना कादीपुर पुलिस कस्बा सूरापुर में चेकिंग अभियान चलाया गया की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की ए0टी0एम0 चोरो का गिरोह मुड़िला रोड के पास खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये प्रभारी कादीपुर मय हमराही के मौके पर पहुच कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा 01 अभियुक्त मौके से फरार हो गया। उक्त अभियुक्त द्वारा थाना लम्भुआ एवं को0नगर में भी कई घटनाओ को अंजाम दिया गया है।
नाम पता अभियुक्त
1. किशना विश्वकर्मा पुत्र पूर्णमासी नि0 करौंदीकला, थाना करौंदीकला, सुल्तानपुर।
मु0अ0सं0
1.  408/18 धारा 41/411 भा0द0वि0।
2.  409/18 धारा 379, 413, 420 भा0द0वि0।
3.  410/18 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0।
4. 382/18 धारा 419, 420 भा0द0वि0। थाना लम्भुआ, सुल्तानपुर।
5. 234/18 धारा 419, 420 भा0द0वि0। थाना लम्भुआ, सुल्तानपुर।
6. 518/18 धारा 419, 420 भा0द0वि0। थाना को0नगर, सुल्तानपुर।
7. 316/18 धारा 419, 420 भा0द0वि0। थाना को0नगर, सुल्तानपुर।
बरामदगीः- 01 मो0 साइकिल चोरी की यू0पी0 41 एए3830 (फर्जी नम्बर), 2. 08 अदद ए0टी0एम बरामद हुआ ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad