Jaunpur//tarunmitra.in
खेतासराय- इसे विभागीय लापरवाही कहे तो कहना अनुचित न होगा कि प्रतिदिन सड़क के बीचो बीच बने गड्ढे में कभी बोलेरो के पहिए चले जा रहे हैं तो कभी बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं ऐसी स्थिति के बावजूद भी विभाग अनदेखी कर रहा है। मामला खेतासराय दीदारगंज मार्ग पर स्थित जमदहां बाजार के पहले का है जहां सड़क निर्माण के बाद ही पहली बरसात में एक पुलिया धस गई थी जहां बड़ा गड्ढा हो गया था ऐसे में विभाग ने एक तरफ महीनों बाद पुलिया तोड़वा कर इसकी मरम्मत करवाया तो वही इसी के मध्य में लगभग 10 फिट लंबा 2 फीट चौड़ा सड़क के बीचो बीच बने गड्ढे को आज तक नहीं बना सका जिसके चलते आए दिन यहां दुर्घटना हो रही है इसे समाजसेवी व मिस्त्री संचम राजभर ने इसके दोनों तरफ ऊंचा ईंट खड़ा किया तो चन्द पल में ढह जाने के बाद कभी झाड़ डालकर ऊपर लाल रंग का कपड़ा बांधा ताकि लोगों के गम ना गमन में असुविधा ना हो बावजूद इसके बीचों बीच होने के चलते प्रायः चार पहिया,दो पहिया वाहन इसमें गिर रहे हैं। चूंकि वाहनों के धक्के से इसके दोनों तरफ खड़ा किया ईंट व झाड़ उसी गड्ढे में गिर जा रहा है अगले दिन यह स्थिति यथावत बन जाती है ।इतने सब के बावजूद भी विभाग के ऊपर जूं नहीं रेंग रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक शायद कोई बड़ी घटना वर्ध्दमान पुलिया जैसी नहीं हो जाएगी तब तक विभाग की तंद्रा नहीं टूटेगी।
Posted by : sp.verma
No comments:
Post a Comment