मल्लावां (हरदोई) उत्तर प्रदेश की भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अवधी भाषा में बनाई जा रही फिल्म हरि शबनम की शूटिंग मल्लावां क्षेत्र में करने हेतु फिल्म के डायरेक्टर आनंदपाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस फिल्म के माध्यम से युवा वर्ग में शिक्षा एवं संस्कार के प्रति जागरुकता आएगी।जे स्टार फिल्म्स मुंबई के डायरेक्टर आनंदपाल ने कैरियर पब्लिक स्कूल मल्लावां में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अवधी भाषा में बनाई जा रही फिल्म हरि शबनम की शूटिंग प्रदेश के कई स्थानों पर की जा रही है। इसी क्रम में छोटी काशी के नाम से प्रख्यात मल्लावां क्षेत्र में भी 5 मार्च में शूटिंग होगी ।फिल्म के प्रोड्यूसर जितेंद्र कुमार सिंह ,राइटर रूपेश आनंद , कोरियोग्राफर प्रियांशु सिंह, सहयोगी राजेश सोनी एवं अंजना सिंह मौजूद रहेंगे। फिल्म डायरेक्टर ने बताया कि इस फिल्म में धार्मिक सद्भाव ,संस्कार, शिक्षा एवं स्वच्छता की विशेष रूप से प्रेरणा दी गई है। शूटिंग में फिल्म के कलाकारों के साथ ही क्षेत्र की विशेष युवा प्रतिभाओं को भी भाग लेने का मौका मिलेगा। इस फिल्म में आर्टिस्ट की भूमिका में मुख्य रूप से रूपेश सचान , शान्तिका सोनी ,सोनिया पांडे, संतोष कुमार यमराज ,सुरेंद्र सिंह ,नरेश मौर्य, पंकज शर्मा ,अर्जुन ,रीतांशु सिंह, शिवम बाजपेई, हरिवंश सिंह ,सौरभ सिंह ,सतीश शर्मा ,अनीता पांडे एवं मुस्कान चौधरी को चुना गया है।
Post Top Ad
Thursday 31 January 2019
Home
tarunmitra
हरदोई-फिल्म के माध्यम से युवा वर्ग में शिक्षा एवं संस्कार के प्रति जागरुकता आएगी-आनन्द पाल
हरदोई-फिल्म के माध्यम से युवा वर्ग में शिक्षा एवं संस्कार के प्रति जागरुकता आएगी-आनन्द पाल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment