*नियमों का पालन न करने के चलते हो रहे हादसे जा रहे जाने*
हरदोई।जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं से तबाह हो रहे परिवार आए दिन कहीं न कहीं किसी न किसी की मौत हो जाती है। हरदोई ही नहीं पूरे प्रदेश में हादसों की संख्या बढ़ी है। यातायात निदेशालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं वह चौंकाने वाले हैं। वर्ष 2018 में प्रदेश में 29,819 हादसे हुए, जिसमें 22,336 की जान चली गई। हरदोई में देखा जाए तो 850 हादसों में 455 की जान गई। यह आंकड़े पुलिस में दर्ज मामलों के है। हकीकत में संख्या और अधिक है। यातायात निदेशालय में हादसों के संबंध में जिला पुलिस को प्रभावी कदम उठाने के लिए पत्र लिखा है।सड़कें, ओवर लोड वाहन से लेकर तेजगति हादसों का कारण बन रही है। हर माह इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2018 में प्रदेश में हुए हादसों का वार्षिक आंकड़ा जारी कर जिला पुलिस से विस्तृत सूचना मांगी है। निदेशालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उनके अनुसार 29,819 हादसों में 42,744 घायल हुए, जबकि 22,336 की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मौत कानपुर नगर में 1211 हुईं। यह संख्या अपने आप में ही भयावह है। हरदोई में भी यही दशा है और हादसे बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि हादसे रोकने के लिए पुलिस काम कर रही है और लोगों को भी जागरूक होना चाहिए। वर्ष 2018 में जिले में हुईं मौत :माह : मौत, जनवरी : 42 ,फरवरी : 31,मार्च : 38 अप्रैल : 36,मई : 54 जून : 48,जुलाई : 36 अगस्त : 29,सितंबर : 40अक्टूबर : 36,,नवंबर : 38 दिसंबर : 27, हो रही लगातार घटनाओं से प्रशासन से लगाकर सरकारी तक चिंतित है इसको लेकर सरकार व यातायात विभाग द्वारा लगातार दिशा निर्देश दिए जाते रहे हैं लेकिन आम जनमानस को अपनी सूझबूझ से चलना चाहिए जिससे कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके
No comments:
Post a Comment