डिजिटल इंडिया के तरह अब ज्यादातर लोग डिजिटल लेन-देने करते हैं। ऐसे में उन्हें ई-वॉलेट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। ई-वॉलेट में मौजूद पैसे से ही यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। ऐसे में ई-वॉलेट का इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर है। क्योंकि 28 फरवरी के बाद आपका ई-वॉलेट बंद हो सकता है। हालांकि, इसकी एक वजह आपके ई-वॉलेट का केवाईसी ना करना। इसलिए अगर आपने अबतक अपने ई-वॉलेट का KYC नहीं कराया है तो वो 28 फरवरी के बाद बंद हो सकता है।
भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBI के नियमों के अनुसार, ई-वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को KYC कराना अनिवार्य है। अगर वो 28 फरवरी तक अपने ई-वॉलेट का केवाईसी नहीं कराते तो उनका ई-वॉलेट बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि KYC का मतलब Know Your Customer होता है।
जिसके जरिए कंपनी अपने कस्टमर्स की पूरी जानकारी मांगती है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 80 फीसदी से ज्यादा ई-वॉलेट यूजर्स ने अभी तक KYC नहीं कराया है। यूजर्स OTP के जरिए आशिंक रूप से KYC करा सकते हैं। लेकिन पूरी KYC के लिए उन्हें अपना एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ देना होगा। हालांकि यह प्रोसेस थोड़ा धीमा है ऐसे में यूजर्स अब UPI लेन-देन् पर शिफ्ट हो रहे हैं।
No comments:
Post a Comment