- पूर्व ब्लॉक प्रमुख की कार से गायब किया था रूपयों से भरा बैग
लखनऊ। हजरतगंज पुलिस ने रायबरेली के पूर्व ब्लॉक प्रमुख की कार से 10 लाख रुपए से भरा बैग चोरी कर मध्य प्रदेश में हनीमून मना रहे उनके नौकर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से आठ लाख रुपए व गहने बरामद हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक गुरुबख्श सहजौर निवासी उमेश प्रताप सिंह ईंट भट्ठा कारोबारी हैं। 28 जनवरी को वह ड्राइवर मनोज व नौकर आनन्द संग लखनऊ आए थे। हजरतगंज स्थित एक दुकान पर उमेश चश्मा बनवाने के लिए गए थे। इस बीच आनन्द 10 लाख रुपए लेकर चम्पत हो गया। उमेश वापस लौटे तो बैग गायब देख उन्होंने हजरतगंज पुलिस को सूचना दी। सीओ हजरतगंज अभय मिश्रा ने बताया कि सर्विलांस की मदद से बैग चुराने वाले आनन्द मिश्रा की तलाश की जा रही थी। पड़ताल के दौरान आनन्द की लोकेशन मध्य प्रदेश में मिली। जिसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आनन्द मिश्रा का युवती से प्रेम-प्रंसग था। रुपए लेकर भागने आरोपी ने प्रेमिका से शादी रचाई। फिर उसके साथ हनीमुन मनाने के लिए मध्य प्रदेश चला गया, जहां आलीशान होटलों में मौज उड़ाते हुए आनन्द मिश्रा ने दो लाख रुपए खर्च कर दिए। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment