माधौगंज(हरदोई)
आबकारी विभाग और पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा आधा दर्जन गांवों में छापा मार कर 285 लीटर अपेयकर कच्ची अवैध शराब व बनाने के उपकरण सहित 20 लोगो को पकड़ा।
थानाक्षेत्र के गाव बघौली रोड कंजड़ पुरवा ,नेवादा गब्भी ,बढ़ैयाखेड़ा ,सियरहना , हरिहरपुर में आबकारी निरीक्षक बिलग्राम अनिल कुमार श्रीवास्तव और प्रभारी निरीक्षक आर के शर्मा के नेतृत्व में छापा मार कर 285 लीटर अपेयकर अवैध शराब ,9 भट्ठी ,दो गैस चुल्हा ,एक इण्डेन सिलेंडर ,आधा किलो यूरिया , बरामद किया। वही 450 किलो लहन नष्ट किया। पुलिस ने अनिल कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी नीमसार थाना मिश्रिख , सागर पुत्र मंगली निवासी लालगेट कादरी फरुखाबाद , नंनहू पुत्र मानसिंह निवासी इंदलगढ़
मुकेश ,सेवक ,सौरभ ,करन , रामलाल , बच्चूलाल ,करिटिया ,अमर सिंह निवासी कंजड़ पुरवा माधौगंज ,मंशाराम ,राजू निवासी नेवादा गब्भी माधौगंज , इमरान पुत्र लाल मोहम्मद निवासी गंगू खेड़ा कासिमपुर , ध्यान सिंह ,भगत ,निवासी बढै्याखेडा ,सूरज ,राजाराम निवासी हरिहर पुर , छूंन्ने ,रमेश निवासी सियरहना थाना माधौगंज सहित 20 लोगो पर अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस की इस करवाई से शराब बनाने व बेचने वालों में हड़कम्प मच गया।

No comments:
Post a Comment