पिहानी ,हरदोई।ज्ञात हो कि बीते गुरुवार को कोटेदार अनीता वर्मा पत्नी राम सिंह निवासी मोहल्ला कोटकला पूर्वी पिहानी के ही मोहल्ला नागर का राशन वितरण करने का कोटा काफी अर्से से चला रही हैं।बीते गुरुवार को राशन वितरण के लिए वे अपने साथ अपने सहायक कर्मी के रुप में अपने घर से अपने भतीजे अमित उर्फ रिंकू पुत्र महेश चंद्र व नौशाद,राकेश पुत्र जगन्नाथ, सियाराम पुत्र स्व•पूरन आदि को लेकर मोहल्ला नागर स्थित दुकान पर राशन वितरण नियमानुसार करवा रही थीं।विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि राशन वितरण के समय महिला व पुरुष कार्ड धारक उपभोक्ताओं की लम्बी कतार लगी थी इसलिए भीड़भाड़ अधिक थी उसी समय कस्बे के प्रचलित साईकिल स्टोर संचालक साजिद खाँ पुत्र मेंहदी अली किसी परिवार के भाई को राशन जल्दी देने की पैरवी करने लगे।दो दिन से किसी बृद्ध महिला का ई- पाॅश मशीन में फिंगर प्रिंट न आने से परेशान महिला का उस समय फिंगर प्रिंट आया तो उसी बात को लेकर उपभोक्ताओं ने पैरवी कर रहे व्यक्ति को उदाहरण देते हुए कहा कि हम सब दो दो दिन लाइन लगाकर परेशान होते रहें और बड़े लोगों की सिफारिश से कोटेदार हैरान-उपभोक्ता परेशान होते रहे ऐसा नहीं होगा।वितरक ने आश्वासन दिया कि थोड़ी देर इंतजार कर लीजिए व्यवस्था बिगाड़ कर वितरण करना उचित नहीं है बस इतनी बात सुनकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जाति सूचक शब्दों से कोटेदार व सहायक भतीजे और कर्मी को उन्होंने प्रताड़ित किया।बताया जाता है कि इसी बीच किसी ने फोन पर साजिद साइकिल स्टोर के लड़के असजद व भाई अकरम को लड़ाई होने की जानकारी दे दी।वे सब आनन-फानन में वहां पहुंच गए और जाते ही महिला कोटेदार के भतीजे पर टूट पड़े।तांडव मचता देख उपभोक्ता कई खिसक लिए तो कई लोग वारदात को करीब से देखते हुए बचाने में लगे रहे।इस बीच कोटेदार की मेज पर जमा कई लोगों के राशन कार्ड भी उन लोगों ने फाड़ दिए और ई पाॅश मशीन भी उठाकर फेंक दी।सामान बिखेर दिया।सूत्र बताते हैं गुलजार नाम का युवक साइकिल की दुकान करीब होने की वजह से कोई धारदार औजार लेकर आया और उससे जो प्रहार किए गए तो कोटेदार का भतीजा अमित उर्फ रिंकू बुरी तरह चुहल होकर जमीन पर गिर गया।आस पास के घरों की महिला और बच्चे किसी अनहोनी घटना के अंजाम के भय से सहम गए।सहायक कर्मियों में से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।मोहल्ले की महिला व राशन उपभोक्ता व सहायकों ने प्रहार करते लोगों को ललकारा।तो वे पुलिस आने के डर से भाग गए।घायल अमित उर्फ रिंकू को लहुलुहान अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में उपचार कराया गया।घटना की तहरीर पर चार नामजद अभियुक्तों में साजिद खाँ,अकरम खां पुत्रगण मेंहदी अली व असजद पुत्र साजिद खाँ और गुलजार पुत्र अज्ञात के विरुद्ध हरिजन एक्ट व धारा 323,504,506 आईपीसी के तहत एनसीआर रिपोर्ट दर्ज की गई।

No comments:
Post a Comment