गाजियाबाद,लूट की बड़ी बारदात को निकली लुटेरों की बारात | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 6 February 2019

गाजियाबाद,लूट की बड़ी बारदात को निकली लुटेरों की बारात

  कवि नगर पुलिस ने चोरी के 25 मोबाइल सहित पांच लुटेरों को दबोचा
OLX पर बेचते थे मोबाइल
गैंग का सरगना 785 लूट व चोरी के मोबाइल सहित पहले भी जेल गया था
गाजियाबाद,एनसीआर (तरुणमित्र) कवि नगर थाना पुलिस की सक्रियता के चलते चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए लगभग आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 विभिन्न कंपनियों के एंड्रॉयड फोन बरामद किए साथ ही एक तमंचा व जिंदा कारतूस तीन चाकू भी तलाशी के दौरान पुलिस को मिले आपको बताते चलें दिल्ली से लगे एनसीआर क्षेत्र में हर दिन लूट व चोरी की वारदातों ने जहां आम आदमी को सड़कों पर निकलने में भय व्याप्त है तो वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी लगातार सवालिया निशान उठ रहे थे इसी कड़ी में कवि नगर थाना पुलिस ने सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लुटेरों को गिरफ्तार कर आम जनमानस को राहत की सांस ली इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि आरोपी हथियारों से लैस होकर अवंतिका रोड पर किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे थे इस सूचना पर थाना प्रभारी कवि नगर के नेतृत्व सेक्टर 23 उपनिरीक्षक अजय वर्मा व चौकी प्रभारी अद्योयगिक  क्षेत्र प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान से 50 कदम की दूरी पर रोड के किनारे खड़े पांच व्यक्तियों को धर दबोचा गया जिनके कब्जे से 6 मोबाइल लूट व चोरी के तथा एक तमंचा 315 बोर कारतूस व तीन चाकू बरामद करने में कवि नगर पुलिस ने सफलता पाई है। इन लोगों की निशानदेही पर ही सुलतान चौक थाना सिहानी गेट निवासी आसिफ पुत्र सुलतान चौक बिहार थाना निवासी उपरोक्त शाहीम पुत्र सलीम कोतवाली नगर प्रधान मनोज कुमार पुत्र सुरेश चंद्र निवासी संगम विहार नंद ग्राम राजू पुत्र राजकुमार निवासी शिव भनपुरा थाना सिहानी गेट द्वारा भेजने के लिए इकट्ठे करके दुकानदार साहिब की कैला भट्ठा पर रखे गए थे जिन को बरामद किया गया जो अभियुक्त गणों द्वारा कुछ माह के दौरान गाजियाबाद शहर के विभिन्न स्थानों से लूटना स्वीकार किया गया है जिन को तस्दीक किया जा रहा है कि सब कुछ मोबाइलों के संबंध में थाना कविनगर व सिहानी गेट पर लूट व चोरी के अभियोग में पंजीकृत भी पाया गया है पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इनका 5 लोगों का गैंग है जो गाजियाबाद की अलग-अलग क्षेत्रों में मोटरसाइकिल महिलाओं व पुरूषों से नगदी पर्स बा मोबाइल छीन कर भाग जाते थे  पता करना करने के बाद मोटरसाइकिल व स्कूटी को लावारिस छोड़ कर भाग जाते थे फरार हो जाते थे इन लोगों ने करीब 3 दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया  जिनमें से 25 मोबाइल बरामद किये गये है तथा कुछ मोबाइल साहिब मिस्त्री ने अलग-अलग पार्ट कर बेच देता गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज पुत्र सुरेश चंद्र पूर्व में भी थाना कोतवाली में गिरफ्तार किया जा चुका है जिससे से 785  मोबाइल बरामद किए गए थे सभी को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया गिरोह के लोग फर्जी सिम से OLX पर लूटे गए मोबाइल को बेच देते थे और सिम हटा देते थे। इसके अलावा दिल्ली की गफ्फार मार्केट में लूटे अथवा चोरी किए गए मोबाइल को खपा देते थे। इसी तरह बेचे गए एक मोबाइल के IMEI नंबर से पुलिस इन बदमाशों की तलाश भी में लगी थी, मगर ये पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे। सराहनीय कार्य करने वाल टीम मे एसएचओ राजकुमार शर्मा, सेक्टर-23 चौकी प्रभारी अजय वर्मा, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार, एसआई अरविन्द कुमार, एचसी ब्रह्मजीत, एचसी राजकुमार व पकंज कुमार, कांस्टेबल विपिन कुमार व विनीत कुमार शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad