आवेदन देकर कहां हैं ,जल्द मामले की सुनवाई नहीं हुई शुरू तो करेंगे न्यायालय का बहिष्कार
>> सरकारी वकील को छुट्टी पर जाने के कारण मामले का नहीं हो रहा निष्पादन
>> बीते 7 फरवरी 2007 से जेल में बंद हैं अजय कानू, जहानाबाद जेल ब्रेक का हैं आरोप
>> आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर में गठित की गयी है स्पेशल कोर्ट
रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) । जहानाबाद जेल ब्रेक का आरोपी ,कुख्यात नक्सली अजय कानू, बेऊर जेल में आमरण अनशन करने वाला हैं और न्यायालय का बहिष्कार करेगा । अजय कानू का आरोप है की सरकारी वकील को छुट्टी पर चले जाने के कारण मेरे केसों का जल्द निष्पादन नहीं किया जा रहा ।
अजय कानू ,बीते शनिवार को पटना हाईकोर्ट ,राज्यपाल ,मुख्यमंत्री ,गृह सचिव एवं सत्र न्यायाधीश को आवेदन देकर गुहार लगाया हैं की बीते 7 फरवरी 2007 से आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर, पटना में बंद हूं । बिहार सरकार ने केसों का निष्पादन के लिए जेल के अंदर स्पेशल कोर्ट का गठन किया हैं । स्पेशल पीपी(सरकारी वकील ) बीते तीन माह से निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हो रहें हैं । बिहार सरकार वैकल्पिक कोई व्यवस्था नहीं की है की मामले की सुनवाई हो। जिसके कारण केसों का निष्पादन नहीं हो रहा हैं ।
अजय कानू ने आवेदन में लिखा है की बिहार सरकार आगामी 7 फरवरी तक सरकारी वकील नियुक्त नहीं करती हैं तो 8 फरवरी से आमरण अनशन करूंगा और न्यायालय के कार्यवाही का बहिष्कार करूंगा ।
No comments:
Post a Comment