गाजियाबाद। जापानी गुडिया कही जाने वाली मेट्रो का आखिरकार मंगलवार को विधिवत तरीके से
ट्रायल शुरू कर दिया गया है। मेट्रो के सैफ्टी आयुक्त एसके पाठक के देखरेख में नए बस अडडे
से दिलशाद गार्डन के बीच सुबह करीबन ग्यारह बजे से सैफ्टी ट्रायल आरंभ हो गया था। आयुक्त
सैफ्टी के द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद विधिवत उदघाटन की प्रक्रिया संपन्न हुई।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने कहा कि मेट्रो के सैफ्टी आयुक्त के द्वारा हरी झंडी दिखाए
जाने के साथ ही उदघाटन की तिथि तय करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। श्री पाठक पूरी
टीम के साथ नए बस अडडे स्थित मेट्रो स्टेशन पर पहुंच गए और श्री पाठक की देखरेख में
सेफ्टी ट्रायल की प्रक्रिया आरंभ हुई। मेट्रो के अधिकारियों का कहना था कि सैफ्टी ट्रायल की
प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आमजन के लिए चलाने की प्रक्रिया को मंजूरी दी जाएगी। यहां बता
दे कि शहर वासी एक लंबे अर्से से जापानी गुडियां का इंतजार कर रहे है। 1785 करोड की लागत
से दिलशाद गार्डन से नए बस अडडे के बीच मेट्रो विस्तार हुआ है। जीडीए के द्वारा 1069 करोड
रूपए का भुगतान मेट्रो प्रबंधन को किया जा चुका है। अब जीडीए को 475 करोड रूपए का
भुगतान करना है। इसमें केंद्र सरकार से जीडीए को 329 करोड रूपए का अंशदान मिलना है।
Post Top Ad
Tuesday, 5 February 2019
नए बस अड्डे से दिलशाद गार्डन के बीच मेट्रो का ट्रायल शुरू
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment