गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सोमवार देरशाम को होटल संचालक के जीजा के गोलीमारने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस की माने तो बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम आईपीएस रवि कुमार ने बताया कि घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। इसके अलावा पीड़ित के परिजनों से भी पूछताछ कर उनकी परिवारिक रंजिश के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। बता दें कि रामप्रस्थ निवासी गौरव सभरवाल वर्ल्ड़ स्क्वार्य मॉल में वर्ल्ड
स्क्वार्य होटल के मैनेजिंग डारेक्टर है। कल वह अपने जीजा राहुल भल्ला पुत्र विनोद भल्लानिवासी सेक्टर-7 द्वारका दिल्ली के साथ इंदिरापुरम स्थित इरोज मॉल गए थे। 4 बजे के करीब वह वहां से वर्ल्ड स्क्वायर मॉल के लिए निकले इसी दौरान जब वह थाने के पास पहुंचे तो पीछे
से आए एक बाइक सवार दो बदमाशों ने उनपर गोली चला दी। गोली राहुल के हाथ में लगी। गोली चलते ही आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। जिसके बाद घटना स्थल से फरारहो गए। गौरव ने तुरंत ही अपने जीजा को घायल हालत में पास ही के अस्पताल पहुंचाया जहांउनका इलाज चल रहा है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
Post Top Ad
Tuesday, 5 February 2019
होटल संचालक के जीजा को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment