लखनऊ। राजधानी में एमआर अभियान की समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई । इस दौरान बैठक में एसएमओं एनपीएसपी डॉ सुरभि त्रिपाठी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट की दो एएनएम सुष्मिता आर्य तथा माधुरी पांडे जिन्हें बाल महिला चिकित्सालय, अलीगंज में कार्य करने केलिए लगाया गया था उन्होंने कार्य में लापरवाही बरती।इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों एएनएम का स्थानांतरण करने का आदेश दिया ।
एमआर अभियान में कम उपलब्धि प्राप्त करने पर दी कड़ी चेतावनी
इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बख्शी का तालाब की दो एएनएम मीरा देवी तथा गौरी रानी ,जिन्हें अलीगंज में लगाया गया था उन्होंने पूरे दिन में केवल एक बच्चे का टीकाकरण किया। दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, कि क्यों ना उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। बाल महिला चिकित्सालय रेड क्रॉस,टूड़िआ गंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगराम,नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहादतगंज, तथा छितवापुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को एमआर अभियान में कम उपलब्धि प्राप्त करने पर कड़ी चेतावनी दी गई तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि एमआर अभियान में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करें।
यह रहें उपस्थित
बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमके सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सईद अहमद, डॉक्टर डीके बाजपेई ,डा आर वी सिंह, डॉ आर के चौधरी,डा अनूप श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के दीक्षित ,यूनिसेफ से डॉक्टर सौरभ अग्रवाल तथा डॉ एस के सक्सेना भी उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment