पम्पलेट चस्पा कर रहे सूदखोर, ब्याज पर रुपये देने का प्रचार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 14 February 2019

पम्पलेट चस्पा कर रहे सूदखोर, ब्याज पर रुपये देने का प्रचार

कुछ ही दिन पहले गोरखपुर में सूदखोरों के कारण ही एक ही परिवार के 5 लोगों ने कर ली थी आत्महत्या।

निगोहा/लखनऊ। निगोहा में एक सूदखोर के खिलाफ मनीलांड्रिंग का मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ मोहनलालगंज अभी कर ही रहे है, वही दूसरी ओर ब्याज पर पैसा देने वाले निगोहा से लेकर नगराम के गांव-गांव हाथ से लिखे सादे कागज पर ब्याज पर पैसा देने का विज्ञापन के साथ सम्पर्क नम्बर का पम्पलेट जगह-जगह चस्पा कर प्रचार प्रसार बेखौफ कर रहे है।

निगोहा कस्बे में निगोहा के एक सूदखोर की उत्पीड़न और अधिक ब्याज वसूलने कई मामले उजागर होने के बाद निगोहा पुलिस ने पीड़ित छेदा की तहरीर पर मनीलांड्रिंग सहित कई धराओ में मुकदमा दर्ज किया था।जिसकी जांच सीओ मोहनलालगंज अभी कर ही रहे है। और आरोपी के खिलाफ सबूत एकत्र कर जेल भेजने की तैयारी कर रहे है। वही इधर कुछ दिनों से निगोहा नगराम की बाजारों व निजी स्कूल के मुख्य गेट पर एक पम्पलेट कम उम्र के लड़के जगह-जगह चस्पा कर रहे है।जिसमे साफ-साफ अंकित है कि ब्याज पर पैसा लेने के लिए नीचे दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करें इस पर कई ग्रामीणो ने पैसा लेने की कागजी कार्यवाही के बारे में चस्पा नम्बरो में पर फोन किया तो जवाब आया कि केवल एक आधार कार्ड की कापी ले आओ और पैसे ले जाव वही कुछ जागरूक लोगो ने इस तरह के विज्ञापन पढ़कर यही कहाकि ये ब्याज पर पैसा देने वाले वाले पहले गांव के लोगो से मीठी मीठी बाते कर पहले सादे कागजो पर साइन करवा लेते है।फिर पैसा जमा करने के समय देरी और भारी भरकम ब्याज जोड़कर पैसा वसूलते है। और न देने पर अपने गुर्गो को गरीबो के घरो में भेजकर धमकियां दिलवाते है।जिससे गरीब लोकलाज के भय से इनके जुल्मों के शिकार होते रहते है।पर इन सबकी भनक स्थानीय पुलिस को भी रहती है पर ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने से कतराते है।

किसी अप्रिय घटना के बाद होती है कार्यवाही
ग्रमीणों ने कहाकि इस तरह के ब्याज पर पैसा देने वाले इलाके में दर्जनों अपनी दुकान चला रहे है।और इनके उत्पीड़न से कई किसान अपना सब कुछ गंवा चुके और कई बार तंग होकर जान भी दे देते है।पर इनके खिलाफ कार्यवाही तभी होती है जब कोई बड़ी घटना घटित हो जाती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad