बछरांवा/रायबरेली। एन्टी भू-माफिया अभियान को धता बताते हुए स्थानीय पुलिस के सह पर जनपद रायबरेली के बछरावां में रहने वाले वकार अहमद पड़ोस के ही श्याम लाल विश्वकर्मा के घर को जबरिया कब्जा करने पर उतारू है। पीड़ित पक्ष गुहार लेकर स्थानीय प्रशासन की चौखट पर दौड़ रहा है।
कार्रवाई के नाम पर महज ‘आश्वासन की झड़ी और सरकारी लिखा पढ़ी’ के अलावा समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम लाल विश्वकर्मा के घर के बगल में ही वाकर अहमद का भी घर है। श्याम लाल का कहना है कि वाकर अपनी दीवार तोड़कर उनके घर के अंदर की तरफ दरवाजा लगा कर घर कब्जा करना चाहते हैं। जिसको लेकर थाना बछरावां में शिकायत भी दी गई। स्थानीय पुलिस ने हीलाहवाली के चलते पीड़ित पक्ष को राजस्व का मामला बताते हुए थाने से चलता कर दिया। पुलिस द्वारा हीला हवाली के चलते पीड़ित पक्ष ने उप जिला अधिकारी महाराजगंज से गुहार लगाई। जिस पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार, लेखपाल व थाना अध्यक्ष बछरावां की एक संयुक्त जांच टीम गठित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। जांच टीम ने मौके पर जाकर विपक्षी बाकर को तुरंत अपनी दीवाल पूर्व की भांति उठाने की हिदायत दी। टीम के वापस जाने के बाद वाकर ने दीवाल उठाते हुए श्याम लाल विश्वकर्मा के आगन की तरफ एक दरवाजा लगाने के मकसद से जगह छोड़ दी। इसी दरवाजे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद गहराता जा रहा है। मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के बूते पर ही वकार अहमद जबरिया उनके घर को कब्जा करना चाहते हैं।

No comments:
Post a Comment